मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड काफी शानदार रहा। शो की शुरुआत और अंत ने सभी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। मनी इन द बैंक में एजे स्टाइल्स द्वारा नाकामुरा को हराने के बाद फैंस देखना चाहते थे कि द फिनोमिनल वन का अगल विरोधी कौन होगा, जिससे उनका सामना एक्सट्रीम रूल्स में होगा। ये एपिसोड काफी जबरदस्त हुआ क्योंकि इसमें कई नई स्टोरीलाइन के साथ साथ कुछ नए फिउड्स और नए सुपरस्टार्स ने एंट्री की। शिंस्के नाकामुरा को यूएस चैंपियन जैफ हार्डी ने धमकी दी जबकि सैनिटी ने स्मैकडाउन में कदम रखते हुए उसोज पर अटैक किया। एरिक यंग, एलैक्जेंडर वुल्फ और किलियन डेन जैसे खतरनाक रैसलर हैं, जिन्होंने NXT में अपने विरोधियों के छक्के छुड़ाए हैं। उन्होंने डैब्यू करते हुए उसोज़ की खूब पिटाई की। वहीं मेन इवेंट में एक्सट्रीम रूल्स को लेकर गौंटलेट नंबर वन कंटेंडर मैच हुआ। इस मुकाबले में पांच सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। रुसेव, द मिज, बिग ई, समोआ जो और डेनियल ब्रायन ने हिस्सा लिया। मैच में कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन अंत काफी हैरान कर देने वाला था।