WWE रैसलमेनिया से पहले रॉ का आखिरी पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर होगा। इस पीपीवी के बिल्डअप के दौरान रॉ का आखिरी शो एरिजोना के फीनिक्स में हुआ। मैंस एलिमिनेशन चैंबर मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स ने रॉ के पहले मैच से शुरुआत की। गौंटलेट मैच करीब 2 घंटे चला और इसमें रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना, इलायस, फिन बैलर, द मिज़ और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच जबरदस्त जोर-आजमाइश देखने को मिली। मैच में आखिरी प्रतियोगी के रूप में आने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन को जीत नसीब हुई। रॉ के दौरान मैट हार्डी और ब्रे वायट की दुश्मनी का प्रोमो देने को मिलेगा। रॉ के दौरान असुका ने रिंग में आकर प्रोमो किया। उसके बाद नाया जैक्स ने आकर उनपर समोअन ड्रॉप लगा दिया। इसके अलावा रॉ टैग टीम चैंपियन शेमस और सिजेरो को हार का मुंह देखना पड़ा।