WWE मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद सभी की नजरें रॉ पर टिकी हुई थी। रॉ के दोनों ही सुपरस्टार्स ने मनी इन द बैंक लैडर मैचों में जीत हासिल की थी, ऐसे में रॉ बेहद खास होने वाली थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। रॉ की शुरुआत काफी धमाकेदार हुई। रॉ की शुरुआत कर्ट एंगल और एलेक्सा ब्लिस ने की। उसी दौरान वहां रोंडा राउज़ी आ गईं। रोंडा राउज़ी ने उसके बाद जो कुछ भी किया, वो फैंस को खुश कर गया। रोंडा राउजी ने एलेक्सा ब्लिस, कर्ट एंगल, WWE के रैफरियों को मारा और आखिरी में एलेक्सा ब्लिस को टेबल पर पटककर चली गईं। WWE रॉ में रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के बीच काफी गहमा-गहमी देखने को मिली और फिर दोनों ने टैग टीम बनाकर द रिवाइवल के खिलाफ मैच लड़ा। मनी इन द बैंक के बाद रॉ में सबसे चौंकाने वाला नतीजा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को लेकर था। सैथ रॉलिंस ने डॉल्फ जिगलर के हाथों इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल गंवाना पड़ा। इस बारे में किसी ने भी नहीं सोचा होगा। वहीं रोमन रेंस के हाथों हारने के बाद जिंदर महल ने रॉ में एक बार फिर से जीत का सिलसिला शुरु किया। वहीं रॉ के मेन इवेंट में टैग टीम मैच देखने को मिला।