14 बार के WWE चैम्पियन ट्रिपल एच ने अपने करियर की शुरुआत ब्लोंड बालों के साथ की थी, उनके बालों की तारीफ अक्सर सुनने को मिलती थी। ट्रिपल एच के बाल इस बिजनेस में सबसे अच्छे बालों में से एक थे। स्लेज हैमर और लंबे बाल ट्रिपल एच की पहचान बन गई थी। हालांकि अब गेम के बाल पहले जैसे नहीं रहे हैं। ऐसा नहीं है कि उनके मौजूदा बाल अच्छे नहीं है, लेकिन फैंस उनका पुराना अवतार देखना चाहते हैं। सोचिए ट्रिपल एच Vs सैथ रॉलिंस (हेयर्स Vs हेयर्स) मैच यह कितना जानदार मैच हो सकता है। ट्रिपल एच ने 2014 में क्रिस जैरिको पॉडकास्ट में अपने बाल को छोटा करने का कारण बताया था। ट्रिपल एच ने बताया विंस मैकमैहन को उनका हेयर Vs हेयर मैच का आइडिया पसंद नहीं आया, उसके बाद उन्होंने अपने बाल छोटे करने का मन बनाया। विंस मैकमैहन को उनके मज़ाक के लिए जाना जाता है और ट्रिपल एच का उनके लिए अपने बाल को काटना एक बड़ी चीज थी। हालांकि ट्रिपल एच का ऐसा करना लंबे समय के लिए याद किया जाएगा। उम्मीद की जा सकती हैं कि ट्रिपल एच एक दिन लंबे बालों के साथ WWE में वापसी करेंगे।