WWE रॉयल रम्बल 2018 को होने में करीब 1 हफ्ते का ही समय बचा है। इस बार फैंस को मैंस और विमेंस रैसलरों के लिए अलग-अलग रम्बल मैच देखने को मिलेंगे। स्टैफनी मैकमैहन ने कुछ हफ्ते पहले एलान किया था कि वो इस बार विमेंस रॉयल रम्बल मैच का आयोजन किया जाएगा। रॉयल रम्बल मैचों में रैसलर एक दूसरे को एलिमिनेट कर मैच जीतने की कोशिश में होते हैं, ताकि रैसलमेनिया को हैडलाइन किया जा सके। मैचों के दौरान कई बार ऐसा भी हुआ है, जब रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा ले रहे सुपरस्टार्स पर उन रैसलरों ने अटैक किया, जो मैच में शामिल ही नहीं हैं। रॉयल रम्बल पीपीवी के 30 सालों में ऐसा कई बार हुआ है। 2015 के रॉयल रम्बल मैच में छठें नंबर पर कर्टिस एक्सल का म्यूजिक बजा और वो बाहर आ गए। तभी पीछे से आकर एरिक रोवन ने उनपर अटैक कर दिया और वो खुद रम्बल मैच में लड़ने चले गए। 2011 के रॉयल रम्बल मैच में द मिज़ ने बाहर से आकर जॉन सीना को एलिमिनेट कर दिया था। 2006 के रम्बल मैच के दौरान शॉन माइकल्स रिंग के बीच में मौजूद थे कि तभी विंस मैकमैहन का एंट्रैंस म्यूजिक बजा और वो बाहर आ गए। इसी का फायदा उठाकर शेन मैकमैहन पीछे से रिंग में आए और शॉन माइकल्स को एलिमिनेट कर दिया। गोल्डबर्ग 2004 के रॉयल रम्बल मैच में लड़ रहे थे, इसी दौरान ब्रॉक लैसनर ने आकर उन्हें F5 दिया और वहां से चले गए। 1999 के रम्बल मैच में आखिरी 2 रैसलरों के रूप में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और विंस मैकमैहन ही बचे थे। मैच के आखिरी पलों में द रॉक रिंग के पास आ गए और वो रोप पर चढ़कर स्टीव ऑस्टिन से भिड़ पड़े। WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने इस बात का फायदा उठाते हुए स्टोन कोल्ड को एलिमिनेट किया और पहली बार रॉयल रम्बल मैच जीतने का कारनामा भी किया।