पूरे विश्व भर में इस समय वैलंटाइन्स वीक मनाया जाता है और दुनिया भर के कपल्स को वैलंटाइन्स डे का बेसब्री से इंतजार है। हम WWE फैंस के लिए एक मजेदार वीडियो लेकर आए है, जिसमें WWE के दो बड़े स्टार 'जॉन सीना और 'द रॉक' साइकिल के लिए लड़ते नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस वीडियो में WWE सुपरस्टार्स जरूर है, लेकिन इसमें उनकी आवाज को भोजपुरी में डब किया गया है। दरअसल बात यह थी कि स्टेफनी मैकमैहन को रोमन रेंस ने प्रोपोज किया था, जिसके बाद स्टेफनी ने उन्हें चांटा मारते हुए कहा था कि मैं उसी को किस करूंगी, जिसके पास साइकिल हो, इसके बाद जॉन सीना रिंग में आकर इस बात का दावा करने लगे कि उनके पास साइकिल है और स्टेफनी उन्हें ही किस करेंगी। हालांकि रॉक ने बताया कि सीना तुम साइकिल मुझे दो, क्योंकि स्टेफनी सिर्फ उन्हीं की हैं और दोनों में बहस होने लगी। इसके बाद कुछ सिंगल्स WWE स्टार्स जिनके पास कोई भी गर्ल फ्रेंड नहीं हैं, उन्होंने आकर सीना और द रॉक के ऊपर हमला कर दिया।