5 सुपरस्टार जिनको लाने के लिए विंस मैकमैहन पैसा पानी की तरह बहा देंगे

Enter caption

विंस मैकमैहन बहुत ही शातिर और तेज तरार दिमाग वाले व्यक्ति है। विंस को सुर्खियां बटोरने में महारथ हासिल है। वह जानते है कि कब किसके लिए पैसा देकर आने वाले समय में अधिक पैसा कमाया जा सकता है। विंस मैकमैहन अपनी कंपनी और शो को कामयाब करने के लिए किसी भी हद को पार कर सकते है।

Ad

WWE के बाहर अभी बहुत सारे लोग है, जो अगर WWE में आ जाए तो बहुत फायदे करवा सकते है। रैसलिंग के अलावा दूसरे खेलों से जुड़े लोगो को लाने में विंस जरा भी परहेज नहीं करते। उन्हें सिर्फ अपना फायदा नजर आना चाहिए। WWE के कर्ता धर्ता होने की वजह से विंस के पास पैसों की कोई कमी नही है।

उन सुपरस्टार के बारे में पढ़े जो विंस की मेहरबानी के दम पर खूब पैसा कमा सकते हैं।

#कोडी रोड्स

Enter caption

जिंदगी में लिया गया मुश्किल फैसला भी कई बार फायदेमंद होता है यह बात कोडी रोड्स पर सौ फीसदी सटीक साबित होती है। 2016 में WWE छोड़कर गए कोडी रोड्स इतने बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे यह बात कोडी ही क्या किसी भी रैसलिंग जानकार ने नहीं सोची होगी। आज के दिन में कोडी एनडब्लूए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और आईडब्यूजीपी यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन है।

Ad

विंस मैकमैहन रैसलिंग जगह के जौहरी है जिन्हे पता है कि कौन सा हीरा कब सबसे अधिक चमक बिखेरेगा। कोडी रोड्स ने अपने दम पर ALL IN नाम के रैसलिंग इवेंट को सफलता के साथ आयोजित किया। अनेकों लोगों ने इवेंट की खूब सराहना की। अपने पिता की तरह डस्टी रोड्स ही कोडी रैसलिंग के साथ साथ बिजनेस के उस्ताद बनते जा रहे है।

गुजरे दो साल में कोडी ने अपने आप को एक मेगा स्टार बना लिया है जिसके लिए विंस मैकमैहन खूब सारा पैसा बहाने के लिए तैयार हो जाएगे। बदले में कोडी रोडस को मुख्य इंवेट सुपरस्टार बनाया जा सकता है

#अल्बर्टो डेल रियो

Enter caption

रैसलिंग फैंस के लिए यह नाम काफी आम है।अल्बर्टो डैल रियो WWE को लंबे समय के लिए अपनी सेवाएं दे चुके है। विंस सिर्फ टैलेंट के आधार पर ही रैसलर का चयन नहीं करते। बल्कि वह किस क्षेत्र से आता है, क्या बैकग्राउंड रहा है और उसका शरीर कैसा है। वहीं विंस मैकमैहन के दामाद ट्रिपल एच रैसलिंग की काबिलियत के आधार पर रैसलरों का चयन करते है।

Ad

WWE में भारत, आयरलैंड, मैक्सिको, जापान के अनेको रैसलर है। अब रे मेस्टेरियो के आने की वजह से मैक्सिको के रैसलरों का दबदबा बढ़ जाएगा। इससे न सिर्फ मैक्सिको के दर्शकों को खींचा जाएगा बल्कि कंपनी में विविधता का विस्तार होगा। डैल रियो के सम्बंध विंस मैकमैहन से अच्छे है लेकिन ट्रिपल एच उन्हें फूटी आंख भी नहीं सुहाते। कई सारे पहलुओं को मद्देनजर रखे तो विंस मैकमैहन डैल रियो को कंपनी में वापस लाने मे थोड़ी देर भी नहीं हिचेकेंगे।

#खबीब-यूएफसी चैंपियन

Enter caption

जिस उम्र में आप और हम क्रिकेट, फुटबॉल खेलने में रूचि रखते थे उस उम्र में यूएफसी का चैंपियन खबीब भालुओं के साथ कुश्ती किया करता था। यह कोई मजाक नहीं है। करियर में जूडो और सांबो की ट्रेनिंग लेने से पहले खबीब ने मात्र नौ साल की आयु में भालू के साथ कुश्ती की। खबीब का नाम सभी के लिए बेगाना था पर कोनोर के साथ चंद दिनों पहले हुए मैच ने उऩ्हें मीडिया का सितारा बना दिया।

Ad

खबीब एकमात्र यूएफसी फाइटर है जिन्हें पूरे विश्व में कोई भी बीते 27 मैचो से नहीं हरा पाया है। शरीर को थका देने वाले खेल में 27 मैच जीतने किसी करिश्मे से कम नहीं माना जा सकता। विंस के दिमाग में खबीब को wwe में लाने का खयाल जरूर आ गया होगा क्योंकि वह पहले भी कई सारे मेनस्ट्रीम सुपरस्टार्स को wwe में ला चुके है।

#कोनोर मैकग्रेगॉर

Enter caption

खेलों को पसंद करने वाला हर कोई अब कोनोर मैकग्रेगॉर का नाम जानता है। उन्हें पता है कि कोनोर मैकग्रेगॉर किस बला का नाम है। यूएफसी फाइटर होने के बावजूद कोनोर ने फ्लॉड मेवेदर के साथ बॉक्सिंग बाउट लड़कर बहुत ख्याति हासिल की थी। गौरतलब है कि बाउट से पहले भी कोनोर बहुत ही फेमस थे।

Ad

आयरलैंड के निवासी कोनोर WWE के एक बहुत ही उम्दा हील बन सकते है। यूएफसी की प्रेस कांफ्रेंस में ही कोनोर अपनी बातों से दूसरे फाइटरों के पसीने छुड़ा देते है। जरा सोचिए WWE में आकर वह तहलका मैच देंगे।

कोनोर ने चंद दिनों पहले खबीब के खिलाफ मैच हारा है। रोंडा राउजी की तरह वह WWE का रूख कर सकते है। कोनोर टेडी खीर है उन्हें WWE में लाने के लिए विंस मैकमैहन को अपनी जेब खाली करनी पड़ेगी। अगर कोनोर और उनकी टीम राजी हो गई तो विंस पैसा बहाने से पीछे नहीं हटेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications