शॉन स्पीयर्स जिन्हें WWE में टाय डिलिंजर के नाम से जाना जाता था। उन्होंने अपने WWE छोड़ने से पहले विंस मैकमैहन से हुई अपनी अंतिम बात का खुलासा किया।
शॉन स्पीयर्स WWE कम्पनी से साढ़े आठ साल से जुड़े हुए थे। जिसके बाद उन्हें फरवरी 2019 को कम्पनी से रिलीज कर दिया गया। जिसके बाद WWE के कॉन्ट्रैक्ट के तहत वह किसी अन्य कम्पनी में WWE छोड़ने के 90 दिन बाद तक काम नहीं कर सकते और इस कॉन्ट्रैक्ट के पूरा होने के बाद उन्होंने AEW के पहले PPV डबल या नथिंग में हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें:- कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के 5 महान रैसलर्स
AEW के PPV में एंट्री के बाद यह कन्फर्म नहीं था कि कम्पनी ने उन्हें सिर्फ इस मैच के लिए बुक किया है या वह आगे भी कम्पनी में दिखाई देंगे। लेकिन कुछ ही समय बाद यह AEW ने आधिकारिक रूप से यह घोषणा कर दी की उन्होंने शॉन स्पीयर्स को साइन कर लिया है।
क्रिस वान के साथ दिए अपने इंटरव्यू में शॉन स्पीयर्स ने बताया कि उनके और WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन बीच के संबंध अच्छे थे और उन्होंने बताया की वह जब भी बात करने के लिए उनसे मिलने का टाइम मांगते तो वह हमेशा तैयार रहते थे।
उन्होंने विंस मैकमैहन हुई अपनी अंतिम बात पर कहा कि,"'अगर आप दो रैसलर को टीवी पर दिखाते और आप ही यह तय कर देते है कि इनमे से कौन जीतेगा तो यह मुख्य प्रॉब्लम है। और आज के दर्शकों के पास चैनल बदलने और फ़ोन पर कुछ और देखने के अवसर है। दर्शक को यह इस बात की कोई परवाह नही है कि आप क्या दिखाते और दर्शक अपना समय और पैसा दोनों आप पर नहीं लगाएगा।इस बात को मैंने बड़े सम्मान से विंस मैकमैहन को कहा। उन्हें लगा की मैं उनका अपमान कर रहा हूं। इस बात के बाद मुझे देख कर वो वहां से चले गए।''
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं