WWE: कुछ समय पहले विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने WWE को बेचने का फैसला लिया था, इसलिए अब इसकी पेरेंट कंपनी TKO Group Holdings है। उन्होंने अपने हिस्से के 8.4 मिलियन शेयर्स बेचकर प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में सनसनी मचा दी थी। उसके बाद लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं कि क्या विंस अब भी किसी बड़े पद पर मौजूद हैं। अब इस संबंध में एक नई रिपोर्ट सामने आई है।
ऐसा कहा गया था कि विंस द्वारा क्रिएटिव टीम में लिए गए फैसलों की आलोचना हो रही थी, इसलिए उन्होंने अपने शेयर्स बेचने का फैसला लिया था। वहीं TKO ग्रुप के CEO आरी इमेनुएल ने स्टॉक की कीमत में गिरावट के लिए विंस मैकमैहन को भी जिम्मेदार ठहराया था। इस कारण 78 वर्षीय रेसलिंग दिग्गज के कंपनी में बने रहने पर सवाल खड़े होने लगे थे, लेकिन Sports Illustrated ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि विंस कंपनी छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं।
कई रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया था कि शुरुआत से ही मिस्टर मैकमैहन का WWE छोड़ने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन उन्होंने शेयर्स इसलिए बेचे क्योंकि वो पैसे का फ्लो बढ़ाना चाहते थे। असल में इस विषय को लेकर असली कारणों का खुलासा कभी नहीं किया गया था।
WWE में अब भी Vince Mcmahon के पास पावर बची हुई है
साल 2021 में जब विंस मैकमैहन पैसे से जुड़े स्कैंडल में फंसे हुए थे, तब क्रिएटिव कंट्रोल ट्रिपल एच ने अपने हाथों में लिया था और अब भी इस जिम्मेदारी को बखूबी संभाला हुआ है। इस बीच सितंबर 2023 में Endevour के साथ डील संपन्न हुई थी, जिसके बाद विंस को क्रिएटिव टीम में कोई जगह नहीं दी गई थी।
Sports Illustrated की रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि कंपनी में अब भी विंस मैकमैहन के पास पावर बची हुई है। वहीं ये खबर भी सामने आई है कि शायद TKO के CEO आरी इमेनुएल के साथ विंस के संबंध कुछ खास अच्छे नहीं हैं। दूसरी ओर UFC के प्रेसिडेंट डैना वाईट ने हाल ही में WWE के पूर्व चेयरमैन के काम करने के तरीके की जमकर तारीफ की थी।