WWE vs UFC: विश्व स्तर पर किसकी पॉपुलैरिटी ज्यादा है?

b0d04-1505095669-800

2005 के बाद से प्रोफेशनल स्पोर्ट्स में UFC ऐसा ऑर्गेनाइज़ेशन है जो सबसे तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। UFC को 2 मिलियन डॉलर्स में फ्रैंक और लोरेंजो फेरतीटा ने खरीदा था। 2015 में UFC को 4 बिलियन डॉलर में बेचा गया और यह फाइट प्रमोशन अब 600 मिलियन डॉलर्स के रेवेन्यू जेनेरेट कर रहा है। WWE पिछले तीन दशक से मौजूद है और अमेरिका और विश्व स्तर पर इसका अच्छा बोलबाला है और यह तकरीबन 700 मिलियन डॉलर्स के रेवेन्यू जेनेरेट करता है। इन रेवेन्यू से प्रोफेशनल रैसलिंग और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के फैंस के बीच बहस होती है कि कौन सा स्पोर्ट्स ज्यादा पॉपुलर है, क्योंकि दोनों स्पोर्ट्स के बीच में काफी समानताएं हैं और दोनों स्पोर्ट्स का हमें क्रॉसओवर भी देखने को मिल रहा है। आइये दोनों स्पोर्ट्स की लोकप्रियता पर एक डालते हैं एक नज़र... स्टार पावर fcb7d-1505095072-800 WWE ने इन सभी वर्षों में काफी सारे ऑन स्क्रीन कैरेक्टर को प्रोड्यूस किया है और इनमें से कई कैरेक्टर्स से हर प्रकार के दर्शक वाकिफ हैं। हल्क होगन और ड्वेन द रॉक जॉनसन अब हॉलीवुड के सुपरस्टार्स बन चुके हैं और WWE को इन्होनें विश्व स्तर पर बड़ा बनाने में मदद की थी। 7162c-1505095129-800 इसकी तुलना में UFC के पास न तो कभी स्टार पावर रहा है और न ही इसकी शुरुआत हुए ज्यादा लम्बा वक्त हुआ है। क्विन्टन जैक्सन, रैंडी कोट्यूरे, रोंडा राउजी और कॉनर मेक्ग्रेगर जैसे कुछ स्टार्स हाल ही में काफी पॉपुलर हुए हैं। विश्व स्तर पर पहुंच और अपील WWE विश्व के 180 देशों में मौजूद है और 20 अलग-अलग भाषाओं में दिखाया जाता है। वहीं UFC हाल ही में WWE नेटवर्क जैसी ही फाइट पास नामक स्ट्रीमिंग सर्विस से इन देशों में पहुंचने की कोशिश कर रहा है। दोनों के आकर्षण की तुलना करें तो यहां WWE काफी आगे हो जाता है। WWE के प्रोग्राम में काफी विविधता है और इसमें फैंस को अलग-अलग मैच देखने मिलते हैं। वीमेन की भी सेक्स अपील और शो के प्रेजेंटेशन से यह UFC की तुलना में अनेक प्रकार के दर्शकों को अपील करता है। वहीं UFC वन डायमेंशनल है। एंटरटेनमेंट वैल्यू एक बड़ी फाइट से ज्यादा दिलचस्पी किसी में भी नहीं आती लेकिन अगर एक बड़ी फाइट के साथ ड्रामा भी जुड़ा हो तो इससे दिलचस्पी और बढ़ जाती है और WWE हर हफ्ते ज्यादा फैंस को अट्रैक्ट करने के लिए यही करता है। प्रोफेशनल रैसलिंग फैंस सभी खेलों के सबसे ज्यादा पैशनेट फैंस होते हैं और वह कैरेक्टर्स की स्टोरी में पूरी तरह इन्वॉल्व होते हैं। a2846-1505095401-800 UFC में एक बड़ी फाइट दर्शकों के लिए शानदार होती है और यह कॉम्बैट स्पोर्ट्स के फैंस के लिए बड़ा अट्रैक्शन होती है, लेकिन UFC के स्टार्स को ब्रांड प्रमोट करने के लिए WWE की तरह सामने नहीं लाया जाता। और साल में तीन-चार बड़ी फाइट के अलावा आम दर्शकों के लिए यह फाइट उतनी मज़ेदार नहीं रहती। 5793d-1505095818-800 पॉपुलैरिटी WWE और UFC दोनों ही अपने सर्किल में सबसे बड़े प्रमोशन हैं और दोनों एक-दूसरे से बिलकुल अलग हैं। बतौर एंटरटेनमेंट कंपनी, WWE हर तरह के दर्शक को अट्रैक्ट करती है क्योंकि इसमें सभी प्रकार के लोगों के लिए कुछ न कुछ इंट्रेस्टिंग होता है। वहीं UFC मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के फैंस को शानदार फाइटर्स का रोस्टर प्रदान करता है। लेकिन इससे जुडी फिजिकैलिटी और गंभीरता के चलते फैंस को बेस्ट फाइटर्स को लड़ते देखने का मौका साल में एक या दो बार ही मिल पाता है और इससे UFC, WWE की तुलना में लॉन्ग टर्म पॉपुलैरिटी में पीछे हो जाता है। लेकिन WWE एक पीपीवी में UFC को कभी हरा नहीं सकता और WWE, UFC जैसे टिकट का दाम ज्यादा भी नहीं रख सकता। वहीं UFC, WWE को टीवी रेटिंग में नहीं हरा सकता। इसलिए दोनों ही प्रमोशन की अपनी-अपनी पहचान है। a2846-1505095401-800 कलंक WWE को हमेशा नकली कहा जाता है क्योंकि इसमें रिजल्ट पहले से तय होते हैं लेकिन यह शो का ही एक हिस्सा है। वहीं UFC के लिए दिक्कत यह है कि इसे काफी हिंसक माना जाता है जिससे काफी दर्शक इसे देखना पसंद नहीं करते। दोनों प्रमोशन के फैनबेस के बीच में बड़ा अंतर होता है। bbfb9-1505101019-800 निष्कर्ष 2005 से UFC की लगातार सफलता और बढ़ती पॉपुलैरिटी के बावजूद इसकी WWE से तुलना नहीं की जा सकती। प्रोफेसनल रैसलिंग हमेशा से आम दर्शकों को लुभाता आया है और इसलिए इसे MMA की तुलना में ज्यादा लोग देखते हैं और यह ज्यादा पॉपुलर है। वहीं असल कॉम्बैट फाइट देखने के लिए फैंस के पास UFC सबसे अच्छा ऑप्शन है। लेखक: शॉन फेरल, अनुवादक: मनु मिश्रा