द लीग ऑफ़ नेशन्स एक अच्छी कांसेप्ट थी लेकिन WWE इसपर सही तरीके से अमल नहीं कर सकी। आपके पास चार गैर-अमेरिकी आदमी थे फिर भी आपको स्टोरी की ज़रूरत थी? चारों प्रभावशाली रैसलर्स थे और वें मुख्य रॉस्टर के टॉप रैसलर्स को चुनौती दे सकते थे। इस स्टेबल में शेमस WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे और अल्बर्टो डेल रियो US चैंपियन थे। सब बिखर गया जब दोनों ने अपने-अपने ख़िताब गंवाए और रोमन रेन्स ने स्टेबल को अगल कर दिया। बाद में ये ग्रुप अथॉरिटी का हिस्सा बानी जिसने रॉयल रम्बल में रेन्स को हारने में मदद की। रैसलमेनिया में लीग और नेशन्स ने बेव डे के साथ फिउड किया। कामयाबी के बाद भी ये स्टेबल बिखर गया जब बैरेट इसमें से बाहर हो गए।
Edited by Staff Editor