2011 में द कोर तब बनी जब सीएम पंक ने नेक्सस की बागडौर अपने हातों में ले ली। पंक ने बैरेट के मैच में दखल देते हुए उन्हें हराया और फिर उन्हें नेक्सस से निकाल दिया। स्टेबल के साथी जस्टिन गेब्रियल, हीथ स्लेटर, और ईजेकील जैक्सन ने टर्न के बाद बैरेट से किनारा कर लिया। इससे फिउड की शुरुआत हुई। बैरेट के पास कारण था और दर्शक द न्यू नेक्सस और कोर द मैचअप के बीच मुकाबला देखना चाहते थे। हालांकि ये फिउड कभी हुआ नहीं और केवल हमे थोड़ी बहुत झगडे देखने मिले। इस समय पंक का फिउड रैंडी ऑर्टन से चला। तीन महीने के भीतर द कोर भंग हो गयी और बैरेट ने पहला IC ख़िताब जीता।
Edited by Staff Editor