WWE ने जून 2011 में बॉलपार्क के बाद नेक्सस स्टोरीलाइन की शुरुआत की। NXT के पहले सीजन में हमने बैरेट को ख़िताब जीतते हुए देखा, उसके बाद वें और सात रैसलर्स ने रॉ में धमाकेदार एंट्री की। सालों में ये रॉ की सबसे अलग एंडिंग थी और इसने सभी रैसलर्स को सुपरस्टार बना दिया। प्रतियोगिता जीतने पर बैरेट को केवल करार ही नहीं बल्कि उनकी पसंद का चैंपियनशिप मैच भी मिला। उन्होंने इसका इस्तेमाल नाईट ऑफ़ चैंपियंस में की जहाँ पर वें मैच हारें। सभी को लगा की नेक्सस में रहते हुए बैरेट का सही समय है WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाने के लिए। इससे वें कंपनी के टॉप सुपरस्टार और टॉप हील बनेंगे। हालांकि किसी कारण से ऐसा नहीं हो पाया। लेकिन जॉन सीना के साथ बैरेट के फिउड ने बहुत चर्चा बटोरी और मैच की शर्त के अनुसार सीना को नेक्सस का हिस्सा बनना पड़ा। सीना ने जब फिउड जीता तो नेक्सस का अस्तित्व खत्म हो गया। लेखक: सारा हिर्श, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी