इस शुक्रवार जब WWE ने वेड बैरेट को रिलीज़ किया तो इसमें कोई चौंकनेवाली बात नहीं थी। ऐसी अफ़वाहें थी की जून में जब बैरेट का करार खत्म हो जाएगा तो वें इसे रिन्यू नहीं करवाएंगे। सच कहूँ तो इसके लिए आप उन्हें दोष नहीं दे सकते। बैरेट के पुरे करियर के दौरान WWE ने उनके साथ अच्छा नहीं किया। नेक्सस से लेकर लीग ऑफ़ नेशन्स तक बैरेट हमेशा ख़राब और आलसी बुकिंग के शिकार हुए हैं। बैरेट एक काबिल और अच्छे रैसलर थे और वें WWE में इंग्लैंड के चैंपियन बनानेवाले पहले रैसलर बन सकते थे। लेकिन ऐसा कभी हो नहीं पाया। हालांकि बैरेट ने पांच बार इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप जीती है, लेकिन यही उनकी एकमात्र उपलब्धि है। वें इसे और ज्यादा हासिल कर सकते थे। बैरेट के पास सबकुछ था लुक, स्किल्स और ऊपर से वें कंपनी के एक बड़े हील थे। फैंस उनसे नफरत करते थे और उनका सम्मान करते थे। दर्शक उनके साथ थे और ये शर्म की बात है की WWE उनके साथ नहीं थी। इसके अलावा बैरेट भी गलत समय पर चोटिल हो गए। ये रहे ऐसे 5 मौके जब WWE ने बैरेट की प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल नहीं किया: #5 किंग ऑफ़ द रिंग WWF के WWE होने के पहले किंग ऑफ़ द रिंग बड़ी बात थी। इसके जीतकर इसका विजेता आगे जाकर WWF चैंपियनशिप जीतता था। इससे उसकी सुपरस्टारडम की शुरुआत होती थी। इसे जीत कर ब्रेट हार्ट और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को बहुत फायदा हुआ था। लेकिन इसे जीतनेवाले सभी ऑस्टिन और ब्रेट की तरह कामयाब नहीं हुए। दर्शकों को ऐसा लगा की अब WWE बैरेट की ओर थोडा ध्यान देगी, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। दुर्भाग्य से WWE ने इस ख़िताब को केवल यादें ताज़ा करने के लिए और दर्शकों को झूठे दिलासे देने के लिये लाया था। #4 द लीग ऑफ़ नेशन्स द लीग ऑफ़ नेशन्स एक अच्छी कांसेप्ट थी लेकिन WWE इसपर सही तरीके से अमल नहीं कर सकी। आपके पास चार गैर-अमेरिकी आदमी थे फिर भी आपको स्टोरी की ज़रूरत थी? चारों प्रभावशाली रैसलर्स थे और वें मुख्य रॉस्टर के टॉप रैसलर्स को चुनौती दे सकते थे। इस स्टेबल में शेमस WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे और अल्बर्टो डेल रियो US चैंपियन थे। सब बिखर गया जब दोनों ने अपने-अपने ख़िताब गंवाए और रोमन रेन्स ने स्टेबल को अगल कर दिया। बाद में ये ग्रुप अथॉरिटी का हिस्सा बानी जिसने रॉयल रम्बल में रेन्स को हारने में मदद की। रैसलमेनिया में लीग और नेशन्स ने बेव डे के साथ फिउड किया। कामयाबी के बाद भी ये स्टेबल बिखर गया जब बैरेट इसमें से बाहर हो गए। #3 बैड न्यूज़ बैरेट हथौड़े की मार उस रात थोड़ी ज्यादा जोर से पड़ गयी और इससे दर्शकों को झुँझलाहट हुई और हमे दो बुरी खबर सुनने मिली। उन्होंने अपना वो हील किरदार वापस हासिल किया उन्होंने अपना वो हील किरदार वापस हासिल किया जिसे वें नेक्सस से बाहर होने के बाद छोड़ आए थे। बैरेट के ठीक होने तक उन्हें टीवी से जोड़े रखने का ये सही तरीका था। ठीक होने के बाद बैरेट ने पांचवी बार IC चैंपियनशिप जीती और इस बार उन्होंने डोल्फ़ ज़िगलेर को हराया। लेकिन आगे रैसलमेनिया 31 में इसके साथ एक मजेदार ट्विस्ट आया। कई रैसलर्स ने उनसे ये ख़िताब छीनने की कोशिश की। WWE ने उन्हें बुरी खबर देने से मना किया था क्योंकि उन्हें बेबीफेस के रूप में पुश देना था। जब तक ऐसा रहा मजा आया। #2 द कोर 2011 में द कोर तब बनी जब सीएम पंक ने नेक्सस की बागडौर अपने हातों में ले ली। पंक ने बैरेट के मैच में दखल देते हुए उन्हें हराया और फिर उन्हें नेक्सस से निकाल दिया। स्टेबल के साथी जस्टिन गेब्रियल, हीथ स्लेटर, और ईजेकील जैक्सन ने टर्न के बाद बैरेट से किनारा कर लिया। इससे फिउड की शुरुआत हुई। बैरेट के पास कारण था और दर्शक द न्यू नेक्सस और कोर द मैचअप के बीच मुकाबला देखना चाहते थे। हालांकि ये फिउड कभी हुआ नहीं और केवल हमे थोड़ी बहुत झगडे देखने मिले। इस समय पंक का फिउड रैंडी ऑर्टन से चला। तीन महीने के भीतर द कोर भंग हो गयी और बैरेट ने पहला IC ख़िताब जीता। #1 नेक्सस WWE ने जून 2011 में बॉलपार्क के बाद नेक्सस स्टोरीलाइन की शुरुआत की। NXT के पहले सीजन में हमने बैरेट को ख़िताब जीतते हुए देखा, उसके बाद वें और सात रैसलर्स ने रॉ में धमाकेदार एंट्री की। सालों में ये रॉ की सबसे अलग एंडिंग थी और इसने सभी रैसलर्स को सुपरस्टार बना दिया। प्रतियोगिता जीतने पर बैरेट को केवल करार ही नहीं बल्कि उनकी पसंद का चैंपियनशिप मैच भी मिला। उन्होंने इसका इस्तेमाल नाईट ऑफ़ चैंपियंस में की जहाँ पर वें मैच हारें। सभी को लगा की नेक्सस में रहते हुए बैरेट का सही समय है WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाने के लिए। इससे वें कंपनी के टॉप सुपरस्टार और टॉप हील बनेंगे। हालांकि किसी कारण से ऐसा नहीं हो पाया। लेकिन जॉन सीना के साथ बैरेट के फिउड ने बहुत चर्चा बटोरी और मैच की शर्त के अनुसार सीना को नेक्सस का हिस्सा बनना पड़ा। सीना ने जब फिउड जीता तो नेक्सस का अस्तित्व खत्म हो गया। लेखक: सारा हिर्श, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी