रौंडा UFC की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं और इसी वजह से उन पर WWE की नजर है । सेलिब्रिटीज और एथलीट्स ने हमेशा ही WWE के सिग्नेचर इवेंट में मुख्य किरदार निभाया है । क्योंकि उनकी वजह से इवेंट में दर्शकों की गिनती भी बढ़ जाती है। हाल ही में WWE अपने बड़े शोज के लिए UFC के स्टार्स को लाने के हित में है। रैस्लिंग आब्जर्वर न्यूज़लेटर की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक WWE रैसलमेनिया 33 के लिए UFC के कुछ स्टार्स को लाना चाहता है । उनके दिमाग में UFC के कई बड़े नाम हैं । यह है रिपोर्ट का एक हिस्सा - "UFC स्टार्स के बारे में काफी बातचीत हो रही है रौंडा रॉउसी नंबर 1 चॉइस होंगी कॉनर मैकग्रेगर की भी बातें चल रही हैं मगर उनके और WWE स्टार्स के रिश्ते कुछ ठीक नहीं हैं मगर यह मुमकिन जरूर है । पेज वेनजंट जिनको पहले समरस्लैम के लिए बुक करा गया था मगर फिर कैंसल करदिया गया क्योंकि उन्हें वैंकोवर शो में जाना था।" इसमें कोई शक़ की बात नहीं है कि रौंडा रॉउसी एक WWE फैन हैं और वे पहले रैसल मेनिया 31 में भी नज़र आ चुकी हैं जब उन्होंने ट्रिपल एच और स्टेफनी को पटका था। इसीलिए उन्हें वापस लाने के लिए मनाना कठिन नहीं होगा । कॉनर मैकग्रेगर एक ऐसी शख्सियत हैं जो WWE के लिए बने हैं । उनका करिश्माई अवतार और बड़बोलापन WWE में होने की कुछ ख़ास विशेषताएं है । हालाँकि मैकग्रेगर ने अगस्त में नकारात्मक छवि बनायीं थी जब उन्होंने WWE सुपरस्टार्स का मजाक उड़ाया था और WWE सुपरस्टार्स को बोरिंग बताया था । इसका जवाब WWE स्टार्स ने उन्हें सोशल मीडिया करार जवाब भी दिया था। एक और बड़ा नाम जिनके चर्चे हो रहे थे कि वे WWE समरस्लैम में आने वाली हैं वो है पेज वेनजंट। फॉक्स स्पोर्ट ने यह बात की पुष्टि की थी कि WWE ने UFC को कांटेक्ट किया है ताकि पेज समरस्लैम में आये मगर यह हो नहीं सका । पेज का आना सफल साबित हो सकता है क्योंकि उन्होंने मेनस्ट्रीम शो "डांसिंग विद द स्टार्स " में भी हिस्सा लिया है। अब देखना यह होगा कि जैसे WWE ने ब्रॉक लेसनर को मार्क हंट से UFC 200 में लड़ने की अनुमति दी थी क्या UFC भी ऐसा करेगा।