Wrestling Observer की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE चाहती थी कि रैसलमेनिया 33 में द रॉक और रोमन रेंस का सामना हो। कई कारणों की वजह से ये मैच आगे नहीं बढ़ पाया। सबसे बड़ा कारण था कि द रॉक हॉलीवुड में अपने काम में काफी व्यस्त हैं। द रॉक पिछले साल के रैसलमेनिया में भी नजर आए थे, लेकिन पिछले साल हुए रैसलमेनिया 32 में उन्होंने सिर्फ 6 सेकेंड का ही मैच लड़ा। आखिरी बार द रॉक पूरे मैच में रैसलमेनिया 29 के दौरान नजर आए थे। जॉन सीना के खिलाफ द रॉक ने रैसलमेनिया 29 मैच WWE चैंपियनशिप मैच लड़ा था। इस मैच में द रॉक को हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से ही WWE इन स्टार्स के बीच दुश्मनी को मैच में उतारने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कुछ भी सही नहीं हो पाया। WWE के लिए एक अच्छा और बड़ा आइडिया ब्रॉक लैसनर Vs द रॉक के मैच का हो सकता है। द रॉक हॉलीवुड में अपने व्यस्त कार्यक्रम की वजह से WWE के साथ पूरा मैच लड़ने के लिए तैयार नहीं हुए। मैच की वजह से द रॉक पर काफी दवाब पड़ सकता है और चोट लगने की संभावना भी बनी रहती है। रैसलमेनिया 29 में द रॉक के खिलाफ हुए आखिरी मैच में भी द रॉक की काफी सारी चोट लगी थी। इन्हीं चोट की संभावनाओं को मद्देनजर रखते हुए मुश्किल लग रहा है कि द रॉक WWE में पूरा मैच लड़ेंगे। ऐसा लग रहा है कि द रॉक Vs ब्रॉक, द रॉक Vs एजे स्टाइल्स, द रॉक Vs रोमन रेंस जैसे मुश्किल दूर की कौड़ी नजर आ रहे हैं। द रॉक खुद जानते हैं कि वो हॉलीवुड से ही काफी पैसा कमा सकते हैं। WWE को युवा स्टार्स को मौका देकर आगे करना चाहिए ताकि वो स्टार्स कंपनी में बड़ी पॉजीशन हासिल कर सकें। WWE अभी भी पार्ट टाइम रैसलरों को अपने बड़े शो में लाने की कोशिश करती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा दुनिया भर के फैंस का ध्यान खींचा जा सके।