FastLane के बाद भी दिखेगी रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी

Ankit

Cage Side Seats की रिपोर्ट के मुताबिक WWE चाहती है रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन और ज्यादा मजबूती से फास्टलेन के आगे भी जाते रहे और अपनी दुश्मनी को कायम रखे। फिलहाल रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच 5 मार्च को होने वाली पे-पर-व्यू फास्टलेन के लिए तय किया गया है। अफवाहें ये कि इस मैच का अंत पिन फॉल या फिर सबमिशन के जरिए हो सकता है। ब्रॉन स्ट्रोमैन द वायट फैमिली से 2016 में ड्राफ्ट के चलते अलग हो गए थे हालांकि उसके बाद स्ट्रोमैन को ज्यादा नाम मिला और उनका मोनस्टर वाला किरदार सामने आया। उन्हें अपने दम पर कई मैच जीते साथ ही वो किसी को भी चैलेंज करने का दम रखते हैं। वहीं स्कवैश मैच के अलवा स्ट्रोमैन को सिंगल मैच में डाला गया जिसमें उनका सामना रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सैमी जैन जैसे सुपरस्टार के खिलाफ होने लगे। वहीं रोमन रेंस को साल 2015 में अच्छा पुश दिया गया जब उन्होंने रॉयल रंबल को जीता और रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। उसके बाद रोमन ने तीन बार चैंपियनशिप का खिताब जीता साथ ही यूएस चैंपियन भी बने रोमन की कामयाबी को देखते हुए उन्हें बेबीफेस बनाया गया। रोमन रेंस और स्ट्रोमैन का फिउड रॉ में केविन ओवंस शो के वक्त शुरु हुआ था, जब रेंस और गोल्डबर्ग ने मिलकर स्ट्रोमैन को डब्ल स्पीयर मारा था। वहीं स्ट्रोमैन ने अपना बदला रॉयल रंबल मैच में लिया जब रेंस और ओवंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप का मैच चल रहा था। देखना है कि फास्टलेन में होने वाले मैच में ये दुश्मनी कहा तक जाती है और उसका नजीता क्या निकलता है। वहीं दोनों ही इस मैच के जीत के दावेदार है दोनों की मजबूत दिख रहे हैं, लेकिन जीत किसकी होती है ये साफ तो मैच के वक्त ही होगा। ऐसे में इस मुकाबले का नजीता भी नहीं निकल सकता। फास्टलेन के लिए सिर्फ 2 हफ्ते बचे है ऐसे में कंपनी काफी कुछ इस मैच को लेकर सोच रही है कि कैसे रैसलमेनिया तक इन दोनों की दुश्मनी को आगे बढ़या जाए। कयास यही लगाया गया है कि इस इवेंट में कोई फैसला नहीं होगा। खैर, अफवाहों की माने तो कहा जा रहा है कि इस मैच में स्ट्रोमैन की जीत हो सकते है लेकिन कंपनी रेंस के खिलाफ ऐसे बेवकूफी वाला फैसले नहीं लेना चाहेगी, वहीं ये भी कहा जा रहा है कि रेंस इस मैच को जीतकर ग्रैंड स्टेज पर अंडरटेकर के खिलाफ उनका रिटायरमेंट मैच लड़ सकते हैं। अगर कंपनी दोनों सुपरस्टार को आगे बढ़ना चाहती है तो शायद वो आखिरी पलों में मैच को बदल भी सकती है, इस मैच को आयरन मैन मैच कर सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि रोमन रेंस और स्ट्रोमैन के मैच में क्या नया मोड़ आता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications