हाल ही में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद से सुपरस्टार पेज काफी चर्चा में आ गई थी। लेकिन अब WWE पेज को जल्द मेडिकल क्लीयर होने के बाद उन्हें टेलीविजन में लाना चाहता है। PW Insider के अनुसार पेज ने चैकअप के बाद खुद ट्विटर पर अपनी इंजरी के बारे में अपडेट दिया है। Check up day! #RoadBackToTheRing #WishMeLuck — PAIGE (@RealPaigeWWE) April 10, 2017 Little pain relief.. yikes. ? Thanks for Dr Uribe. Who's always incredible and our new friend… https://t.co/IbAo3Na5vD — PAIGE (@RealPaigeWWE) April 10, 2017 पेज इस समय सुपरस्टार अल्बर्टो डैल रियो को डेट कर रही है। जल्द ही इन दोनों की शादी भी होने वाली है। WWE और डैल रियो के बीच में पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं चल रहा है। पेज भी काफी लंबे समय से बाहर चल रही है। डैल रियो ने WWE से जाने के बाद कई खुलासे किए। कंपनी के बारे में अपने निगेटिव अनुभव के बारे में उन्होंने हमेशा बहुत कुछ कहा। पिछले समर से पेज रैसलिंग में नजर नहीं आई है। जहां गर्दन और कंधे में उनको गंभीर चोट लग गई थी। साथ ही कंपनी ने पेज को कंपनी की वैलनेस पॉलिसी तोड़ने के कारण सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद से ही पेज कहीं भी शो में नहीं दिखाई दी। लेकिन अब रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अभी भी ये चाहती है कि वो जल्दी से जल्दी वापसी करें। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि, इस अंडर समर में उनकी वापसी के लिए प्रमोशन किया गया है। पेज ने ट्विटर पर अपनी इंजरी का अपडेट देते हुए लिखा है कि, अब उनका दर्द लगभग खत्म हो चुका है। उन्होंने डॉक्टर को भी धन्यवाद दिया है। पेज भी खुद उम्मीद कर रही है कि इस साल उनकी WWE में वापसी हो जाएगी। लेकिन अभी तक ये नहीं पता की कब उनकी वापसी हो पाएगी। क्योंकि उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी काफी सारी समस्याएं यहां सामने आएंगी।