WWE ब्रोकन गिमिक को लेकर TNA के साथ कानूनी लड़ाई से बचना चाहता है

WWE की रॉ टैग टीम डिवीजन को हार्डीज़ बॉयज़ की वापसी के साथ वह बढ़ावा मिला जिसकी उन्हें सख्त जरूरत थी। रैसलमेनिया 33 में टैग टीम टाइटल को जीतने के लिए उन्होंने अपने पुराने अवतार में ही वापसी की थी। डेव मेल्टज़र ने इस पूरे मामले पर प्रकाश डाला और खुलासा किया कि WWE ने आखिर क्यों ब्रोकन गिमिक के डेब्यू को इस सबसे बड़े स्टेज पर नहीं चुना गया। रैसलिंग ऑब्जर्वर के मुताबिक, हार्डीज़ और एंथम के बीच का विवाद अभी तक नहीं सुलझा है और दोनों ही पक्ष टेबल पर रखी हुई मागों को मानने से मना कर रहे हैं। एंथम, वो कंपनी जो TNA (अब जिसे इम्पैक्ट रैसलिंग के नाम से भी जाना जाता है) का मालिकाना हक़ रखती है - चाहती है की अगर WWE इस ब्रोकन गिमिक का प्रयोग करती है तो उसे भी फायदे में से एक हिस्सा मिले। अच्छे वकीलों की एक मजबूत टीम होने के बावजूद भी, WWE कानूनी लड़ाई से बचना चाहता है और इसीलिए इन दोनों भाइयों को टीम एक्सट्रीम के तौर पर आगे बढ़ाना चाहता है। मैट और जैफ हार्डी को रैसलमेनिया की रात में शानदार स्वागत मिला था। आखिरी समय में उन्हें रॉ टैग टीम टाइटल मैच में एक सरप्राइज एंट्री के तौर पर जोड़ा गया था। कैंपिंग वर्ल्ड स्टेडियम में भारी सपोर्ट के बीच हार्डीज़ ने टाइटल पर कब्ज़ा जमाया और भीड़ को उनके नाम का शोर मचाने का मौका दिया था। मैट ऑफ़ जैफ दोनों ही, मैच से पहले हुए इंटरव्यू में ब्रोकन कैरेक्टर में बदलाव से इंकार किया था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। माइकल कोल ने खुद भी ब्रोकन शब्द का प्रयोग तब किया था जब उनका म्यूजिक मेनिया पर बजाया गया था, लेकिन लगभग तुरंत ही उसे टीम एक्सट्रीम के तौर प्रदर्शित करने लगे। अपने कॉन्ट्रैक्ट की बातचीत आगे न बढ़ पाने के बाद हार्डीज़ ने इम्पैक्ट रैसलिंग को छोड़ा था। उसके बाद से ही ब्रोकन गिमिक के मालिकाना हक़ को लेकर दोनों पार्टियों के बीच में कानूनी विवाद उठ खड़ा हुआ था। दोनों ही यह दावा कर रहे हैं कि वे ही इस अभूतपूर्व विचार के इंटरसेप्टर थे। जैसा कि मेल्टजर ने कहा, पूरे मामले की सिर्फ एक ही जड़ है - पैसा। WWE गिमिक का प्रयोग कर सकती है अगर वे अपने फायदे में से एक हिस्सा एंथम को भी देने को राजी हो जाए या फिर वो हार्डीज़ को बढ़ने में मदद देते रहें और खुद इनके कैरेक्टर पर मालिकाना हक़ हासिल कर ले। यह लड़ाई बिना किसी अंत के अभी भी जारी है और जारी भी रहेगी जब तक कि WWE अपने कदम आगे नहीं बढ़ाती और किसी अच्छे परिणाम के लिए कोई प्रभाव पैदा नहीं करती। विंस मैकमैहन ने कभी भी किसी दूसरे प्रमोशन के आईडिया और गिमिक को महत्त्व नहीं दिया और बॉस को जानते हुए, हो सकता है कि वो इसे भी छोड़ दें। ब्रोकन या एक्सट्रीम, हार्डीज़ का वापस आना ही खुशी की बात है। हार्डीज़ वो लेजेंड्स हैं जिन्हें खुद को बनाए रखने के लिए किसी भी लोकप्रिय गिमिक की जरूरत नहीं है। यहां तक कि अगर ब्रोकन गिमिक के बिना भी हार्डीज़ का एक्शन देखने को मिलता रहे तो भी शायद किसी को भी ज्यादा शिकायत नहीं होगी। हां अगर ब्रोकन गिमिक के साथ हार्डीज़ आगे देखने को मिलते हैं तो मजा थोड़ा बढ़ जाएगा बस। लेखक - लेनार्ड सुर्रो, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications