पिछले 13 सालों में जितना नाम जॉन सीना ने कमाया है, उतना नाम शायद ही किसी और सुपरस्टार ने कमाया हो। एक मजाकिया गिमिक के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले सीना इतने सालों में कंपनी के सबसे बड़े फेस बन गए। उनकी इतनी इज्जत इसलिए भी होती है, क्योंकि उन्होंने कंपनी का नाम पूरे विश्व में फेमस किया। पिछले हफ्ते लम्बे ब्रेक के बाद वापसी करने वाले जॉन सीना ने इस हफ्ते विश्व के नंबर 1 रैसलर में से एक एजे स्टाइल्स के साथ मिलकर केविन ओवंस और रुसेव का सामना किया। इस मैच में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स की टीम ने मैच दर्ज की और अंत में जॉन सीना ने पूर्व यूएस चैंपियन केविन ओवंस को 'एए' देकर मैच अपनी टीम के नाम किया। स्मैकडाउन लाइव के खत्म होने के बाद हर हफ्ते टॉकिंग स्मैक होता है, जिसे रैने यंग और ब्लू ब्रांड के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने होस्ट किया और इस दौरान WWE के लिए बयान देते हुए जॉन सीना काफी भावुक हो गए। No matter where his career takes him, @JohnCena's HEARTBEAT and FAMILY will always be with @WWE! #TalkingSmack @WWENetwork pic.twitter.com/wHOejHWCc5 — WWE (@WWE) July 12, 2017 टॉकिंग स्मैक में जॉन सीना ने कहा, "मेरा दिल और फैमिली हमेशा ही WWE रहेगी और मुझे यह बात पता है कि मैं यहाँ ज्यादा समय के लिए नहीं हूं। इसी वजह से हर गुजरता वक्त मेरे लिए काफी महत्वपूर्व है और मैं इसे बिल्कुल बर्बाद नहीं करना चाहता। इसके अलावा मैं इतने समु में सबको दिखाना चाहूँगा कि मैं बेस्ट क्यों हूँ।" इसके बाद सीना ने एक बड़ा बात बोली कि वो कल रात सिडनी में थे और आज उन्होंने स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में शिरकत की। इस बात को सुनने के बाद रैने यंग काफी चौंक गई और उन्होंने पूछा कि आप सिडनी में क्या कर रहे थे और आज शो में कैसे आ गए? इस सवाल के जवाब में सीना ने कहा, "मैं वहां फैंस से बात कर रहा था और आज मुझे यहाँ आकर परफॉर्म करना था और मैंने वो ही किया और मैं हर हफ्ते यह ही करूँगा।" जॉन सीना WWE के सबसे बड़े स्टार क्यों हैं सीना ने एक बार फिर इस बात को साबित किया। यहाँ तक कि सीना की मंगेतर निकी बैला ने भी सीना के बयान के बाद उनकी तारीफ की और ट्वीट कर अपनी खुशियाँ जाहिर की। निकी ने ट्वीट किया कि जॉन सीना सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं और लोग उनसे मोटिवेट होते हैं। WWE के लिए उनके प्यार को कोई नहीं झुकला सकता। Inspiration & Motivation! You just can't deny his love for @WWE?❤️ Makes my heart smile! N https://t.co/i0dx2bk6Go — Nikki & Brie (@BellaTwins) July 12, 2017 जॉन सीना का मैच अब बैटलग्राउंड पीपीवी में रुसेव से फ्लैग मैच में होगा और अफवाहों को सच माने , तो वो इस मैच को जीतकर समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ सकते हैं।