1)बिग ई बने नए WWE चैंपियन
2021 में मिस्टर Money in the Bank बनने के साथ ही बिग ई का WWE या यूनिवर्सल चैंपियन बनना तय हो चला था, लेकिन सबसे बड़ा सवाल था कि आखिर बिग ई की चैंपियनशिप जीत कब आएगी। इस हफ्ते Raw में फैंस को इस सवाल का भी जवाब मिल गया है, क्योंकि उन्होंने बॉबी लैश्ले पर कैशइन कर WWE चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम कर ली है। Raw के हालिया एपिसोड के शुरुआती सैगमेंट में उन्होंने कैशइन करने की बात कही थी और शायद ही किसी ने सोचा होगा कि शो के अंत तक बिग ई वाकई में नए WWE चैंपियन बन चुके होंगे।
Edited by Aakanksha