फेमस WWE Superstar की चैंपियन बनने के बाद की गई बेइज्जती, ट्विटर के जरिए दिया करारा जवाब

लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन चुकी हैं
लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन चुकी हैं

WWE: WWE Raw में इस हफ्ते लिव मॉर्गन (Liv Morgan) & राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) के रूप में नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस मिले। लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ ने बैकी लिंच (Becky Lynch) & ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) को हराकर टाइटल्स पर कब्जा किया है। ट्रिश ने लीटा (Lita) के चोटिल होने की वजह से इस मैच में उनकी जगह ली थी। ऐसा लग रहा है कि शेना बैज़लर (Shayna Baszler) को लिव मॉर्गन का चैंपियन बनना पसंद नहीं आया है।

Ur logic been crazy bro u okay? twitter.com/qosbaszler/sta…

बता दें, मैच के बाद शेना बैज़लर ने रोंडा राउज़ी के साथ अपनी टीम को नंबर वन बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी को भी लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ की टीम की परवाह नहीं है। जल्द ही, लिव मॉर्गन ने इस ट्वीट को नोटिस किया और उन्होंने शेना बैज़लर को करारा जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा-

"तुम्हारा लॉजिक काफी बेकार है, क्या तुम ठीक हो?"

बता दें, लिव मॉर्गन ने इस हफ्ते Raw में हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में ट्रिश स्ट्रेटस को रोलअप के जरिए पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। वहीं, इस मैच के बाद ट्रिश स्ट्रेटस ने अपनी ही पार्टनर बैकी लिंच पर जबरदस्त हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था।

WWE में विमेंस टैग टीम चैंपियंस लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ को कौन चुनौती देगा?

लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ के विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने के बाद अब उन्हें नए चैलेंजर की जरूरत है। चूंकि, शेना बैज़लर ने सोशल मीडिया के जरिए लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ पर निशाना साधा है। यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि शेना बैज़लर अपनी पार्टनर रोंडा राउज़ी के साथ मिलकर मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियंस को चुनौती दे सकती हैं।

देखा जाए तो रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर एक खतरनाक टैग टीम है। यही कारण है कि अगर इन दोनों टीम्स के बीच फिउड की शुरूआत होती है तो लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ के उनका टाइटल गंवाने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment