Raw: इस हफ्ते WWE Raw में सोन्या डेविल (Sonya Deville) & चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) ने लिव मॉर्गन (Liv Morgan) & राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया। विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने के साथ ही सोन्या डेविल & चेल्सी ग्रीन ने इतिहास रच दिया है। विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने के बाद अब सोन्या डेविल & चेल्सी ग्रीन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने ट्रिपल एच (Triple H) के साथ-साथ फैंस को भी धन्यवाद दिया है।Daria/Sonya Deville@SonyaDevilleWWE8 years. 8 years we have been waiting for this photo. @ImChelseaGreen Thank you @TripleH AND NEW1071214748 years. 8 years we have been waiting for this photo. @ImChelseaGreen Thank you @TripleH 🏆🏆🏆🏆🏆🏆 AND NEW https://t.co/ZcKe3ooak2सोन्या डेविल ने हाल ही में ट्रिपल एच और चेल्सी ग्रीन के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा-"8 साल। 8 सालों से हम इस फोटो का इंतजार कर रहे थे। थैंक्यू ट्रिपल एच।"CHELSEA GREEN@ImChelseaGreenThank you to all of our fans. Especially our #1 supporter Mr @TripleH himself… he knew we would be stars, we just waited for the perfect moment to prove it!!!!!! @wwe twitter.com/sonyadevilleww…Daria/Sonya Deville@SonyaDevilleWWE8 years. 8 years we have been waiting for this photo. @ImChelseaGreen Thank you @TripleH AND NEW62246268 years. 8 years we have been waiting for this photo. @ImChelseaGreen Thank you @TripleH 🏆🏆🏆🏆🏆🏆 AND NEW https://t.co/ZcKe3ooak2Thank you to all of our fans. Especially our #1 supporter Mr @TripleH himself… he knew we would be stars, we just waited for the perfect moment to prove it!!!!!! @wwe twitter.com/sonyadevilleww…जल्द ही, चेल्सी ग्रीन ने सोन्या डेविल के इस ट्वीट को रिट्वीट किया और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-" हमारे सभी फैंस का धन्यवाद। खासकर, हमारे नंबर वन सपोर्टर ट्रिपल एच का। वो जानते थे कि हम स्टार्स बनेंगे, हमने इसे साबित करने के लिए सही पल का इंतजार किया।"WWE Raw में चेल्सी ग्रीन & सोन्या डेविल के विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने पर रिया रिप्ली ने जताई खुशीRheaRipley_WWE@RheaRipley_WWEHAHAHAHA!!! #AndNEW 4785458HAHAHAHA!!! #AndNEW 😈इस हफ्ते Raw में चेल्सी ग्रीन & सोन्या डेविल को विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनाने में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली का बहुत बड़ा हाथ था। अब रिया रिप्ली ने ट्वीट करते हुए चेल्सी & सोन्या के चैंपियंस बनने पर खुशी जताई है। बता दें, इस हफ्ते Raw में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच से पहले रिया रिप्ली ने बैकस्टेज लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ पर हमला कर दिया था। इस दौरान राकेल रॉड्रिगेज़ की हालत काफी खराब हो गई थी।इस वजह से ये दोनों सुपरस्टार्स विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में चेल्सी ग्रीन & सोन्या डेविल का पूरी ताकत से सामना नहीं कर पाईं। सोन्या डेविल & चेल्सी ग्रीन ने इस चीज़ का पूरा फायदा उठाया। वहीं, अंत में सोन्या डेविल ने लिव मॉर्गन को अपना फिनिशर देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी। अब यह देखना रोचक होगा कि सोन्या डेविल & चेल्सी ग्रीन विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को कितने समय तक होल्ड कर पाती हैं।