WWE Raw में टाइटल्स जीतकर इतिहास रचने के बाद फेमस Superstars ने तोड़ी चुप्पी, Triple H के साथ-साथ फैंस को भी दिया धन्यवाद

WWE Raw में सोन्या डेविल & चेल्सी ग्रीन नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनें
WWE Raw में सोन्या डेविल & चेल्सी ग्रीन नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनें

Raw: इस हफ्ते WWE Raw में सोन्या डेविल (Sonya Deville) & चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) ने लिव मॉर्गन (Liv Morgan) & राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया। विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने के साथ ही सोन्या डेविल & चेल्सी ग्रीन ने इतिहास रच दिया है। विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने के बाद अब सोन्या डेविल & चेल्सी ग्रीन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने ट्रिपल एच (Triple H) के साथ-साथ फैंस को भी धन्यवाद दिया है।

सोन्या डेविल ने हाल ही में ट्रिपल एच और चेल्सी ग्रीन के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा-

"8 साल। 8 सालों से हम इस फोटो का इंतजार कर रहे थे। थैंक्यू ट्रिपल एच।"

जल्द ही, चेल्सी ग्रीन ने सोन्या डेविल के इस ट्वीट को रिट्वीट किया और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-

" हमारे सभी फैंस का धन्यवाद। खासकर, हमारे नंबर वन सपोर्टर ट्रिपल एच का। वो जानते थे कि हम स्टार्स बनेंगे, हमने इसे साबित करने के लिए सही पल का इंतजार किया।"

WWE Raw में चेल्सी ग्रीन & सोन्या डेविल के विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने पर रिया रिप्ली ने जताई खुशी

इस हफ्ते Raw में चेल्सी ग्रीन & सोन्या डेविल को विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनाने में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली का बहुत बड़ा हाथ था। अब रिया रिप्ली ने ट्वीट करते हुए चेल्सी & सोन्या के चैंपियंस बनने पर खुशी जताई है। बता दें, इस हफ्ते Raw में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच से पहले रिया रिप्ली ने बैकस्टेज लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ पर हमला कर दिया था। इस दौरान राकेल रॉड्रिगेज़ की हालत काफी खराब हो गई थी।

इस वजह से ये दोनों सुपरस्टार्स विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में चेल्सी ग्रीन & सोन्या डेविल का पूरी ताकत से सामना नहीं कर पाईं। सोन्या डेविल & चेल्सी ग्रीन ने इस चीज़ का पूरा फायदा उठाया। वहीं, अंत में सोन्या डेविल ने लिव मॉर्गन को अपना फिनिशर देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी। अब यह देखना रोचक होगा कि सोन्या डेविल & चेल्सी ग्रीन विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को कितने समय तक होल्ड कर पाती हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now