शार्लेट ने लंबे समय तक विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने नाइट ऑफ चैंपियंस 2015 में निकी बैला से खिताब जीता था। इस रविवार को एक्सट्रीम रूल्स में WWE चैंपियनशिप के लिए उनका सामना नताल्या के साथ सबमिशन मैच में होगा। रैडिट यूजर फाल्कन एरो द्वारा ये बात सामने लाई गई है कि शार्लेट इस रविवार को एक नया रिकॉर्ड बनाएंगी। शार्लेट इस रविवार को लगातार 11वें पीपीवी में शिरकत करेंगी। रैसलिंग इंक डॉट कॉम के मुताबकि WWE के इतिहास में कोई भी महिला रैसलर ये कारनामान नहीं कर पाई है। एक्सट्रीम रूल्स में उनके मैच में एक शर्त रखी गई है कि अगर रिक फ्लेयर रिंग साइड नजर आए तो शार्लेट चैंपियनशिप हार जाएंगी। पिछले रॉ में दोनों ही रैसलरों ने मैच को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। स्टैफनी के मैच में रिक ने दखल दिया तो उन्हें टाइटल से हाथ धोना पड़ेगा। एक्सट्रीम रूल्स से पहले शार्लेट औऱ नताल्या WWE पेयबैक औऱ WWE रोडब्लॉक में लड़ चुके है। नोट करने वाली बात ये है कि शार्लेट ने नताल्या को nxt चैंपियनशिप मैच में हरा था। ये चैंपियनशिप उन्होंने 250 दिन अपने पास रखी थी।