WWE Raw में हुआ नई चैंपियनशिप बेल्टों का अनावरण

Enter caption

WWE में काफी लंबे समय से चर्चा हो रही थी कि जल्द ही विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप देखने को मिल सकती है। रॉ के क्रिसमस एपिसोड में विंस मैकमैहन ने घोषणा कर दी थी कि जल्द ही टाइटल लॉन्च किए जाएंगे। इस हफ्ते रॉ में फैंस को पहली बार WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप देखने को मिली। एलेक्सा ने अपने टॉक शो 'मोमेंट ऑफ ब्लिस' के दौरान बेल्टों का अनावरण किया।

इस बेल्ट की खास बात ये है कि WWE की बाकी पारंपरिक बेल्टों से बेहद अलग है। बेल्ट के बीच में बड़े-बड़े अक्षरों में विमेंस टैग टीम चैंपियंस लिखा हुआ है, जबकि WWE का आधिकारिक लोगो ऊपर की तरफ है, जोकि बेहद छोटा है। बेल्ट के स्ट्रैप पर दोनों तरफ WWE की प्लेट लगी हुई है। जीतने वाली टीम की प्लेटों को इससे रिप्लेस किया जा सकता है।

Enter caption

रॉ के दौरान ही बताया दिया गया कि इस बेल्ट को जीतने के लिए सुपरस्टार्स को क्या करना पड़ेगा। अपने शो के दौरान ब्लिस ने बताया कि रॉयल रंबल के बाद होने वाले एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में रॉ और स्मैकडाउन की 6 टीमें उतरेंगी। एलिमिनेशन चैंबर में उतरकर छह टीमें मैच लड़ेंगी और जीतने वाली टीम को टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट मिलेगी।

WWE रॉ और स्मैकडाउन में रायट स्कवॉड (रूबी रायट, लिव मॉर्गन, साराह लोगन), नाया जैक्स-टैमिना, रोंडा राउज़ी- नटालिया, एलेक्सा ब्लिस-एलिसा फॉक्स, साशा बैंक्स-बेली, द आइकॉनिक्स, मैंडी रोज़-सोन्या डेविल, असुका-नेओमी जैसी टैग टीमें हैं।

एलिमिनेशन चैंबर पे-पर-व्यू 17 फरवरी (भारत में 18 फरवरी) को ह्यूस्टन के टोयोटा सेंटर में होगा। विमेंस रैसलरों के पहली बार एलिमिनेशन चैंबर मैच का आयोजन पिछले साल किया गया था। WWE इतिहास में पहली बार होगा, जब विमेंस रैसलर टैग टीम टाइटल के लिए चैंबर मैच में उतरेंगी। ये WWE और सभी विमेंस रैसलरों के लिए बेहद ही एतिहासिक पल होने वाला है।

Get WWE News in Hindi Here