जिस तरह के मैचेस विमेंस डिवीज़न में पेश किया जाता है, उससे ये तो साफ़ पता चलता है की वें इस समय अपने शिखर पर हैं। शार्लेट, शाशा, बेकी और एम्मा ने विमेंस डिवीज़न का स्तर बढ़ा दिया है। लेकिन इस सभी महिलाओं में से केवल शार्लेट के पास ही WWE ख़िताब हैं। दरअसल उन्होंने अब इस ख़िताब को 250 से ज्यादा दिनों तक रखा है। ऊसके पहले ये ख़िताब निक्की बेला और ऐजे ली के पास था, लेकिन शार्लेट के पास ये ख़िताब उनके मुकाबले बहुत ज्यादा दिनों से हैं। अगर WWE विमेंस ख़िताब के साथ ऐसा ही होता रहा, तो इसमें बढ़ोतरी कैसे होगी? WWE को इसमें कुछ नई बुकिंग करने की ज़रूरत है। ये रहे इसके कुछ विकल्प: #1 नंबर 1 कंटेंडर मैच एक और पे-पर-व्यू में हार के बाद ये तो साफ़ हो गया है की WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए अब नताल्या नंबर 1 कंटेंडेर नहीं हैं। तो अब कौन होगा? पेज ने अच्छी वापसी तो की लेकिन उनकी बुकिंग एम्मा के खिलाफ हार के लिए हुई। ऐसा ही कुछ हाल बेकी लिंच का दाना ब्रूक के साथ रहा। वहीँ शाशा बैंक्स भी अपने मौके के इंतज़ार में बैठी है, ऐसे में नंबर 1 कंटेंडेर कैसे चुना जाये? इसका जवाब WWE के पास ही हैं, जब उनके पास कोई साफ़ रास्ता नहीं होता तो वें टूर्नामेंट करवाते थे। रॉस्टर में कई प्रतिभाशाली महिला रैसलर्स हैं, इसलिए 8 विमेंस रैसलर्स को लेकर एक टूर्नामेंट किया जा सकता है। इसमें पेज, बेकी लिंच, दाना को मौका मिलेगा। इसके साथ ही यहाँ पर लाना, एलिसिया फॉक्स, नताल्या और तमिना भी शार्लेट के खिलाफ लड़नेवाली रैसलर का काम रोचक बना सकती हैं। इससे एम्मा, शाशा बैंक्स, नाओमी और निक्की बेल्ला को भी चोट से उभरने का भरपूर समय मिल जाएगा। #2 NXT शार्लेट हमेशा से विमेंस डिवीज़न की मुख्य केंद्र रही है और अभी भी वें हील रूप में बहुत लोकप्रिय हैं। लेकिन वें इससे एक कदम और आगे बढ़ सकती हैं। वें उसके खिलाफ टर्न हो सकती हैं जहाँ से वें मुख्य रॉस्टर में आई, NXT। उन्हें ऐसे रूप में दिखाया जा सकता हैं, जहाँ पर वें NXT डिवास की बेइज्जती करें जिसके NXT चैंपियन असुका या NXT की लोकप्रिय रैसलर बैली, शार्लेट को उनके ख़िताब के लिए चुनौती दें। इससे नए NXT डिवास को भी मुख्य रॉस्टर में मौका मिल सकता है। #3 महिलाओं के लिए MITB? अगला पे-पर-व्यू बेहद ही खास होने वाला हैं, क्योंकि यहाँ पर विमेंस चैंपियन को उनके भविष्य की चैलेंजर मिलेगी। इसके बारे में ज़रा सोचिए, अगर एक कॉन्सेप्ट पर पे-पर-व्यू का नाम है तो इसे सिमित क्यों रखा जाए। महिलाओं को लेकर लैडर मैच भी तो किया जा सकता है। हालांकि ये ज्यादा प्रभावशाली नहीं होगा लेकिन अच्छी स्टोरीलाइन और तो संभल कर किया जाये तो मनी इन द बैंक लैडर मैच कामयाब हो सकता है। सोचिये इसे एम्मा जीत जाये तो? इससे उन्हें ज़रूरी पुश मिलेगा और उन्हें तुरंत शार्लेट से फिउड करने की ज़रूरत नहीं होगी। #4 शाशा बैंक्स का मौका रैसलमेनिया 32 शाशा बैंक्स का था। ऐसा लगा था की वें रैस्लिंग के सबसे बड़े मंच पर शार्लेट को हराकर उनसे ख़िताब जीत लेंगी। अपने कजिन स्नूप डॉग के साथ रिंग में आनेवाली शाशा का यहां पर जितना तय था। लेकिन शार्लेट ने मैच साफ़ तौर पर जीत लिया। क्रिएटिव टीम ने अच्छा काम किया था और इस मैच में शार्लेट, शाशा बैंक्स और बेकी लिंच थी। इस मैच में ज्यादा कोई खामियां नहीं थी और ये उस रात की सबसे बेहतरीन मैच था। शार्लेट से ताज छीनने की सबसे सही विकल्प हैं शाशा। वैसे WWE भी नहीं चाहेगी की शार्लेट ज्यादा समय तक ख़िताब अपने पास रखे जिससे वें निक्की बेल्ला का रिकॉर्ड तोड़ दें। पिछले तीन सालों में हमने इस ख़िताब बस ऐजे ली, निक्की और शार्लेट को मिली हैं। शार्लेट भी 300 दिनों के निशान तक पहुँच रही है। शाशा को ख़िताब जीतना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें उनका समर्थन बना रहेगा। #5 धोखेबाज़ी और एक फेस टर्न इसके बारे में सोचते हुए ही अजीब लग रहा है। शार्लेट फेस से ज्यादा अच्छा काम हील के रूप में करती हैं। शार्लेट का फेस टर्न तभी हो सकता हैं, जब उनका फिउड किसी ऐसे से हो, जिससे दर्शक नफरत करते हैं- ईवा मारी। रॉ में जब ईवा फेस बनकर आई थी तब दर्शकों ने उन्हें जमकर बू किया था और ऐसा ही कुछ रैसलमेनिया में भी देखने मिला। दर्शक उनसे नफरत करना पसंद करते हैं और इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। ईवा के सब अकेले नहीं कर सकती और उन्हें इसके लिए फ्लेयर की ज़रूरत पड़ेगी। क्या होगा अगर नैतच शार्लेट को डबल क्रॉस कर जाए? वो कह सकते हैं की शार्लेट उनका सम्मान नहीं करती और जब कई डिवास ने उनके चेहरे पर थप्पड़ मारा था तब उन्होंने कुछ भी नहीं किया। प्यार में धोखा और ईवा के साथ फिउड विमेंस डिवीज़न को रोचक बना देगा। लेखक: पिएत्रो मैक्सिमऑफ़, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी