रैसलमेनिया 32 शाशा बैंक्स का था। ऐसा लगा था की वें रैस्लिंग के सबसे बड़े मंच पर शार्लेट को हराकर उनसे ख़िताब जीत लेंगी। अपने कजिन स्नूप डॉग के साथ रिंग में आनेवाली शाशा का यहां पर जितना तय था। लेकिन शार्लेट ने मैच साफ़ तौर पर जीत लिया। क्रिएटिव टीम ने अच्छा काम किया था और इस मैच में शार्लेट, शाशा बैंक्स और बेकी लिंच थी। इस मैच में ज्यादा कोई खामियां नहीं थी और ये उस रात की सबसे बेहतरीन मैच था। शार्लेट से ताज छीनने की सबसे सही विकल्प हैं शाशा। वैसे WWE भी नहीं चाहेगी की शार्लेट ज्यादा समय तक ख़िताब अपने पास रखे जिससे वें निक्की बेल्ला का रिकॉर्ड तोड़ दें। पिछले तीन सालों में हमने इस ख़िताब बस ऐजे ली, निक्की और शार्लेट को मिली हैं। शार्लेट भी 300 दिनों के निशान तक पहुँच रही है। शाशा को ख़िताब जीतना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें उनका समर्थन बना रहेगा।