WWE रॉयल रम्बल में इतिहास रचने के बाद विमेंस डिवीजन एक बार फिर से तैयार है। इस बार WWE रॉ की महिला रैसलर एलिमिनेशन चैंबर का हिस्सा बनकर फिर से इतिहास रचेंगी। 2002 में शुरु हुए एलिमिनेशन चैंबर मैच में लड़ने के लिए महिला रैसलरों को करीब 16 साल का इंतजार करना पड़ा है। ये बात साबित करती है कि कंपनी का ध्यान अब विमेंस रैसलिंग के स्तर को ऊपर लाने पर है। विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। जिसमें एलैक्सा ब्लिस अपना टाइटल बेली, मैंडी रोज़, सोन्या डेविल, साशा बैंक्स, मिकी जेम्स के खिलाफ डिफेंड करेंगी। विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच के नियम भी वहीं होंगे, जोकि मैंस एलिमिनेशन चैंबर मैच के होते हैं। आइए नजर डालते हैं कि इस एतिहासिक मैच में किसकी जीत की संभावना सबसे ज्यादा है:
Published 17 Feb 2018, 09:44 IST