Lyra Valkyria on Bayley Injured: WWE WrestleMania 41 से पहले बेली (Bayley) पर किसी ने अटैक कर दिया। वो चोटिल होने के कारण बाहर गईं। उनकी जगह बैकी लिंच (Becky Lynch) ने वापसी करके लायरा वैल्किरिया के साथ टीम बनाकर लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ को हराते हुए विमेंस टैग टीम टाइटल जीता। अब लायरा ने बेली के चोटिल होने और अपने WrestleMania मोमेंट पर बात की।
विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन लायरा वैल्किरिया ने INSIGHT पॉडकास्ट पर बहुत बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि WrestleMania में उन्हें चैंपियनशिप जीतने का मौका मिलना खास था लेकिन वो खुश नहीं थी, क्योंकि यह बेली के चोटिल होने के बदले पर आया था। लायरा ने माना कि बैकी से प्रेरित होकर उन्होंने रेसलिंग करना शुरू किया था लेकिन वो अकेली नहीं थीं। बेली ने भी उन्हें काफी प्रेरणा दी। उन्होंने कहा,
"यह पल बेली पर हुए अटैक के चलते आया, जो थोड़ी निराशाजनक चीज है, क्योंकि टैग टीम के तौर पर हमारे बीच तालमेल काफी अच्छा बैठ रहा था। इसी वजह से मेरे लिए अपना WrestleMania मोमेंट, उनके नहीं होने पर आना थोड़ा खराब महसूस हुआ। बैकी लिंच के कारण ही मैंने रेसलिंग करना शुरू किया था। हालांकि, वो NXT में 4 हॉर्सविमेन वाला एरा था। उस समय सिर्फ बैकी नहीं थीं, बल्कि बेली ने भी काफी प्रेरित किया था।"
आप नीचे यह पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं:
WWE स्टार बैकी लिंच ने बताया था कि उन्होंने बेली पर अटैक किया
WWE WrestleMania 41 के बाद Raw के एपिसोड में बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को हार गईं। उनकी बादशाहत का अंत लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने सिर्फ एक दिन में किया। इसके बाद बैकी ने लायरा को धोखा देते हुए उनपर हमला कर दिया। द मैन ने 28 अप्रैल 2025 के WWE Raw के एपिसोड में प्रोमो कट किया और बताया कि उन्होंने ही बेली पर हमला किया था। आपको बता दें कि बैकी और लायरा के बीच अभी भी दुश्मनी देखने को मिल रही है। Backlash 2025 में उनके बीच मैच हुआ था, जहां वैल्किरिया जीत गईं। अब उनके बीच दोबारा किसी शो में मैच हो सकता है।