साल 2017 की आखिरी रॉ का आज समापन हुआ। अब WWE की नजरें अगले साल के रॉयल रम्बल पर टिकी है। रॉयल रम्बल साल 2018 का पहला WWE पीपीवी होगा। WWE इतिहास में पहली बार होगा, जब पुरुष और महिला रैसलरों के लिए अलग-अलग रम्बल मैचों का आयोजन किया जाएगा। इस हफ्ते की रॉ में WWE की फेमस सुपरस्टार असुका ने आकर एलान किया कि वो विमेंस रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा होंगी। असुका रॉ की पहली सुपरस्टार बन गई हैं, जिनका रम्बल मैच के लिए एलान किया गया है। दरअसल मेन इवेंट मैच से पहले रिंग में आकर विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस खुद को लेकर ढींगे मार रही थीं। तभी एरीना में असुका का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गईं। सभी को लगा कि शायद एलेक्सा ब्लिस को असुका के रूप में नया चैलेंजर मिल गया है, लेकिन उन्होंने माइक लेकर एलान किया कि वो रम्बल मैच में हिस्सा लेंगी और उसके बाद उन्होंने एलेक्सा ब्लिस को किक मारकर गिरा दिया। When @WWEAsuka enters the first-ever Women's #RoyalRumble Match, she does it in STYLE! #RAW pic.twitter.com/rB32nD9I4s — WWE Universe (@WWEUniverse) December 26, 2017 आपको बता दें कि विमेंस रॉयल रम्बल मैच में रॉ और स्मैकडाउन की विमेंस सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगी। उम्मीद की जा रही है कि इसमें NXT की सुपरस्टार्स के साथ-साथ कुछ दिग्गजों की वापसी भी हो सकती है। अभी तक रम्बल मैच के लिए सिर्फ असुका और नेओमी के नाम सामने आए हैं। WWE ने आधिकारिक एलान भी नहीं किया है कि ये 20 विमेंस या फिर 30 विमेंस रम्बल मैच होगा। भले ही मैच 20 रैसलरों के बीच हो या फिर 30 रैसलरों के बीच। फैंस को एक जबरदस्त और एतिहासिक मैच देखने को मिलने वाला है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते रॉ की कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहन ने आकर एलान किया था कि 28 जनवरी को पहली बार विमेंस रॉयल रम्बल का आयोजन किया जाएगा। रॉयल रम्बल 2018 का आयोजन फिलाडेल्फिया के वैल्स फार्गो सैंटर में 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को होगा।