WWE का अगला बड़ा पीपीवी Royal Rumble 2022 रहने वाला है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) WWE के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है और सालों से इसका आयोजन हो रहा है। इस इवेंट में कई शानदार मैच देखने को मिलते हैं जिसमें दो Royal Rumble मैच भी शामिल है। मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स के अलग-अलग Royal Rumble मैचों का आयोजन होगा। विमेंस Royal Rumble मैचों का आयोजन पिछले कुछ सालों से हो रहा है।
मुकाबले की विजेता को किसी एक विमेंस टाइटल के लिए रेसलमेनिया (WrestleMania) में मैच मिलेगा। पिछले साल बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) ने इस मैच में जीत दर्ज की थी और फिर WrestleMania में उन्होंने साशा बैंक्स (Sasha Banks) को हराकर स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इस मैच के लिए पहले ही कई सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान हो गया है।
अभी से 19 नामों का ऐलान देखने को मिल गया है। इसके अलावा कुछ अन्य सुपरस्टार्स को Royal Rumble 2022 में हिस्सा लेने का मौका मिल सकता है। मैच में 30 विमेंस सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हुए दिखाई देने वाली हैं और इसी वजह से 11 स्पॉट्स अभी भी बाकी है। खैर, इस आर्टिकल में हम विमेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाली घोषित और संभावित सुपरस्टार्स के नामों पर नजर डालने वाले हैं।
WWE के विमेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने वाली 30 संभावित सुपरस्टार्स
घोषित नाम:
Raw: कार्मेला, डैना ब्रुक, निकी A.S.H, रिया रिप्ली, क्वीन जेलिना, टमीना
SmackDown: आलिया, शार्लेट फ्लेयर, नेओमी, नटालिया, शायना बैजलर और शॉट्जी
रिटर्न्स और फ्री एजेंट्स: ब्री बैला, निकी बैला, लीटा, कैली कैली, मिशेल मैककूल, मिकी जेम्स, समर रे
संभावित एंट्रेंट:
Raw: एलेक्सा ब्लिस, लिव मॉर्गन, डूड्रॉप
SmackDown: जाया ली
NXT: डकोटा काई, रेचल गोंजालेज, आईओ शिराई,
फ्री एजेंट्स: सोन्या डेविल, असुका, लेसी इवांस, बेली
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। हर किसी की पसंद सुपरस्टार्स को लेकर अलग-अलग रह सकती है।)