ट्रिपल एच ने ट्वीट कर एक बड़ा एलान किया। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि WWE 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट 13 और 14 जुलाई को होगा। इस टूर्नामेंट की टिकटों की बिक्री शुक्रवार से NXTTickets.com पर शुरु हो जाएगी।
पिछले साल हुए क्रूजरवेट क्लासिक टूर्नामेंट की तरह ही 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट फ्लोरिडा के फुल सेल में होगा। इस टूर्नामेंट में दुनिया भर की 32 महिला रैसलर हिस्सा लेंगी। जीतने वाली महिला रैसलर को 'मे यंग क्लासिक' का खिताब मिलेगा।
ट्रिपल एच ने ट्वीट में लिखा, "WWE के विमेंस एवोल्युशन में दुनिया भर की 32 महिला रैसलर टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। ये टूर्नामेंट 13-14 जुलाई को फुल सेल में होगा।"A tournament with top female talent from around the world is the next stage of the Womens Evolution in @WWE...July 13/14th from @FullSail. pic.twitter.com/qidXuWBGXA
— Triple H (@TripleH) May 23, 2017
दूसरे ट्वीट में ट्रिपल एच ने लिखा था कि हमें भूतकाल का सम्मान करते हुए भविष्य की ओर देखना होगा। WWE द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय दिग्गज रैसलर मे यंग के सम्मान में किया जा रहा है। मे यंग का 2014 में 90 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनका रैसलिंग करियर कई दशक लंबा रहा है। उन्होंने रैसलिंग करियर की शुरुआत 1939 में की थी और 87 साल की उम्र में रैसलिंग से 2010 में रिटायरमेंट ली थी। मे यंग 2 हॉल ऑफ फेम का हिस्सा हैं। उन्हें 2004 में द प्रोफेशनल रैसलिंग हॉल ऑफ फेम और 2008 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। मौजूदा WWE स्टार्स को याद होगा कि वो एटिट्यूड एरा के दौरान फैबुलस मुलाह के साथ काफी परफॉर्म कर चुकी हैं। मे यंग के करियर का सबसे चौंकाने वाला पल उस समय आया, जब बबा रे डडली ने उन्हें टेबल पर 2 बार पावरबॉम्ब दिया। बबा रे डडली द्वारा मे यंग को दिए गए पावरबॉम्ब की वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।Tickets for the #MaeYoungClassic go on sale 10am ET Friday at https://t.co/pcQU3cSnfR.
Honor the past. Look to the future. — Triple H (@TripleH) May 23, 2017