Chelsea Green Hot Photos: WWE सुपरस्टार चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) ने अपने अनोखे कैरेक्टर के दम पर टीवी पर अलग पहचान बना ली है। बता दें, चेल्सी ने कुछ समय पहले WWE की पहली विमेंस यूएस चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया था। ग्रीन मौजूदा समय में सबसे ग्लैमरस फीमेल रेसलर्स में से एक हैं और वो हॉटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं। चेल्सी ग्रीन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। चेल्सी के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ग्रीन समय-समय इंस्टाग्राम अकाउंट से हॉट तस्वीरें पोस्ट करके फैंस की धड़कन बढ़ाती रहती हैं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE की विमेंस यूएस चैंपियन चेल्सी ग्रीन की 5 हॉट फोटोज पर एक नज़र डालते हैं।WWE विमेंस यूएस चैंपियन चेल्सी ग्रीन की 5 हॉट तस्वीरें: View this post on Instagram Instagram Post(चेल्सी ग्रीन मूल रूप से कनाडा की रहने वाली है। चेल्सी ने अपनी यह हॉट तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था कि कनैडियन गर्ल फ्लोरिडा में आ चुकी है।) View this post on Instagram Instagram Post(चेल्सी ग्रीन ने अपनी यह ग्लैमरस तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया कि फैंस उनके SmackDown में होने से खुश हैं।) View this post on Instagram Instagram Post(चेल्सी ग्रीन ने अपनी हॉट पोज़ वाली यह पिक्चर पोस्ट करके अमेरिकी नागरिकता पाने को लेकर खुशी जाहिर की थी। इसके साथ ही चेल्सी ने खुलासा किया कि अमेरिकन नागरिक बनने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी।) View this post on Instagram Instagram Post(चेल्सी ग्रीन ने जो यह ड्रेस पहन रखी है, यह मार्वल सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका के कॉस्टयूम से प्रेरित है। चेल्सी ने यह पोस्ट करते हुए मजाक में कहा कि वो अपने बच्चों को बताएंगी कि वो ही कैप्टन अमेरिका थीं।) View this post on Instagram Instagram Post(चेल्सी ग्रीन ने 8 अगस्त 2023 को अपनी यह हॉट तस्वीर अमेरिका में शिफ्ट होने के 7 साल पूरे होने की खुशी में पोस्ट की थी। देखा जाए तो चेल्सी का यूएसए आने का निर्णय बिल्कुल सही साबित हुआ और वो मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में अपना जलवा बिखेर रही हैं।)