WWE के मौजूदा चैंपियन ने वैलेंटाइन डे के दिन हुई डरावनी घटना का किया खुलासा, हाल ही में दी थी कड़ी चेतावनी

WWE
फेमस स्टार का बड़ा बयान (Photo: WWE.com)

Rhea Ripley Shares Scary Incident: WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली (Rhea Ripley) को पिछले कुछ सालों में जबरदस्त सफलता कंपनी में मिली है। ट्रिपल एच और उनकी टीम द्वारा उन्हें तगड़ा पुश दिया गया, जिसका फायदा उन्होंने उठाया। एक तरह से कहा जाए तो वो मौजूदा समय में सफलता की भारी लहर पर सवार हैं। रिया रिप्ली के साथ हाल ही में एक बड़ी घटना घटी थी, जिसके बाद वो काफी गुस्से में दिखीं। अब उन्होंने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Ad

रिया रिप्ली ने कुछ दिन पहले अपने कैरेक्टर को ब्रेक करते हुए एक गंभीर चेतावनी जारी की थी। दरअसल एक फैन ने उनकी प्राइवेसी को लेकर टिप्पणी करते हुए सारी हदें पार कर दी थीं। इसके बाद रिप्ली ने अनुरोध किया कि फैंस के मेल को उनके घर पर ना भेजा जाएं क्योंकि ये उनकी पर्सनल स्पेस के लिए सही नहीं है। ऐसा लग रहा था कि रिया बहुत परेशान हो गई थीं और इस कारण ही उन्हें जवाब देना पड़ा।

रिप्ली ने अब वैलेंटाइन डे के दिन फैन द्वारा की गई भयावह घटना को साझा किया है। पूर्व यूएस चैंपियन लोगन पॉल ने हाल ही में रिया के साथ अपना एक Vlog पोस्ट किया। जिसमें रिया ने कहा एक लड़की करीब 15 मिनट तक उनके दरवाजे में खड़ी रही। वो उन्हें देखकर लगातार मुस्कुरा रही थी। ये चीज रिया को बिल्कुल अच्छी नहीं लगी। उन्होंने बताया,

वैलेंटाइन डे की दिन मैंने देखा कि कोई मेरे दरवाजे पर था। मैं लगातार उसे देख रही थी। वो लड़की करीब 15 मिनट तक वहां थी। वो बस मुझे देखकर मुस्कुरा रही थी। मुझे ये चीज बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी।

youtube-cover
Ad

WWE Raw में रिया रिप्ली अपना टाइटल डिफेंड करने वाली हैं

Raw का आगामी एपिसोड बहुत ही जबरदस्त होने वाला है। रिया रिप्ली अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को इयो स्काई के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। दोनों के बीच तगड़ा मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है। WrestleMania 41 को देखते हुए भी इस मुकाबले लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। आपको बता दें रिप्ली ने पिछले महीने Raw Netflix डेब्यू में लिव मॉर्गन को हराकर टाइटल अपने नाम किया था।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications