Rhea Ripley: WWE विमेंस रोस्टर में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) टॉप स्टार में से एक हैं और वो मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन भी हैं। कई फैंस यह जानना चाहते हैं कि रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में कौन उनका प्रतिद्वंदी होगा। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में इसके बारे में अपडेट दिया गया है।रिया रिप्ली के लिए पिछला साल बहुत ही शानदार गया था। उन्होंने Royal Rumble 2023 जीतकर शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania 39 में विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज किया और जीत हासिल की। इसके बाद से वो अभी तक अपनी चैंपियनशिप को कई बार डिफेंड कर चुकी हैं। रिया रिप्ली के ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में प्रतिद्वंदी को लेकर Wrestling Observer Newsletter पर डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में नया अपडेट दिया है। उन्होंने कहा,"एक ही ऐसा मैच जो कई महीनों पहले से प्लान किया जा रहा था और वह अभी भी कार्ड में बना हुआ है। वह मैच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली Vs बैकी लिंच का है। यही वजह है कि द मैन विमेंस Royal Rumble 2024 को जीतने की बड़ी दावेदार हैं।"हाल ही में हुए Raw में जजमेंट डे मेंबर रिया रिप्ली और पूर्व विमेंस चैंपियन बैकी लिंच का आमना सामना हुआ था। दोनों ही टॉप विमेंस सुपरस्टार्स कभी भी एक दूसरे से सिंगल्स मैच में नहीं भिड़ी हैं। Royal Rumble 2024 में अब 24 घंटों से भी कम का समय बाकी रह गया है। बैकी की कोशिश इस मैच को जीतने की होने वाली है।WWE विमेंस Royal Rumble 2024 का हिस्सा बनने वाली हैं Becky LynchWWE विमेंस Royal Rumble 2024 का आयोजन 27 जनवरी को फ्लोरिडा में होने वाला है। शो में फैंस को मेंस और विमेंस बैटल रॉयल देखने को मिलेगा। हर साल की तरह इस साल भी कई सरप्राइज़ देखने मिल को सकते हैं। विमेंस Royal Rumble मैच के लिए कुछ सुपरस्टार्स की एंट्री का ऐलान किया जा चुका है, जिसमें पूर्व विमेंस चैंपियन बैकी लिंच का नाम भी शामिल है, जो दूसरी बार विमेंस Royal Rumble मैच जीतने का प्रयास करने वाली हैं। कुछ बैकस्टेज खबरों में बेली और बैकी लिंच विमेंस बैटल रॉयल को जीतने की बड़ी दावेदार हैं। हालांकि, कभी भी प्लान में बदलाव संभव है। View this post on Instagram Instagram Post