Roman Reigns के भाई को मिली धमकी, WWE वर्ल्ड चैंपियन ने जख्मों पर छिड़का नमक; पुरानी बातें दिलाई याद

WWE, Jey Uso, Gunther, WrestleMania 41,
क्या गुंथर से बदला ले पाएंगे जे उसो? (Photo: WWE.com)

Gunther Warned Jey Uso: जे उसो (Jey Uso) ने अपना WWE WrestleMania 41 प्रतिद्वंदी चुन लिया है। अब वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) ने रोमन रेंस के भाई को धमकी देते हुए उनके जख्मों पर नमक छिड़का है। बता दें, मेन इवेंट जे इस साल Royal Rumble के विजेता हैं और उन्होंने WrestleMania में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का फैसला किया है। इस चीज ने रिंग जनरल को गुस्सा दिला दिया है और उन्होंने इस हफ्ते Raw में जे उसो पर खतरनाक हमला कर दिया था। हालांकि, इम्पीरियम लीडर का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है और उन्होंने मेन इवेंट जे को नोटिस देते हुए पुरानी बात याद दिलाई है।

Ad

बता दें, जे उसो ने इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो की शुरूआत की थी। इसके बाद गुंथर ने आकर जे पर जबरदस्त हमला कर दिया था। यही नहीं, हील सुपरस्टार ने मेन इवेंट जे को कमेंट्री टेबल पर पावरबॉम्ब भी दे दिया था। इसके बावजूद ब्लडलाइन मेंबर पीछे हटने को तैयार नहीं हुए और उन्होंने WrestleMania में रिंग जनरल को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। गुंथर को यह चीज बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर Raw में किए हमले की बात याद दिलाकर जे उसो को चेतावनी देते हुए उनकी पार्टी खत्म करने की बात कही। रिंग जनरल ने इंस्टाग्राम पर जे उसो पर किए हमले की वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,

"जब मैं आता हूं तो तुम्हारी पार्टी खत्म हो जाती है।"
Ad

मशहूर टीवी होस्ट को WWE Raw में गुंथर द्वारा जे उसो पर हुआ अटैक पसंद आया

मशहूर टीवी होस्ट पीटर रोजेनबर्ग ने हाल ही में WWE Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर द्वारा जे उसो पर किए अटैक को लेकर बात की। पीटर ने यह बात मानी कि रिंग जनरल के कैरेक्टर को ट्विनर (हील और बेबीफेस दोनों के गुण) होने की जगह हील हीट की जरूरत थी। रोजेनबर्ग को Raw में गुंथर द्वारा मेन इवेंट जे पर किया गया हमला पसंद आया। उन्होंने Rosenberg Wrestling पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा,

"मुझे खुशी है कि गुंथर ने जे उसो की बुरी तरह पिटाई कर दी क्योंकि उनके कैरेक्टर को इस वक्त केवल हील बने रहने की जरूरत है। वो काफी लंबे समय से ट्विनर बने हुए थे।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications