WrestleMania: WWE का सबसे बड़ा इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) है। WWE हर साल इस इवेंट में कुछ ऐसी चीज़ें बुक करती है जिसे फैंस कई साल बीत जाने के बाद भी याद रखते हैं। WrestleMania के ग्रैंडेस्ट स्टेज कई बार ऐसा भी देखने को मिल चुका है जब सुपरस्टार्स ने अपने साथियों को धोखा दे दिया था। इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania के इतिहास में हुए 10 ऐसे बड़े धोखों का जिक्र करने वाले हैं जिसने सभी को हिलाकर रख दिया था।
WWE WrestleMania के इतिहास में हुए 10 बड़े धोखे
- एजे स्टाइल्स ने WrestleMania 34 में WWE चैंपियनशिप मैच में शिंस्के नाकामुरा को हराया था। इस मैच के बाद शिंस्के ने स्टाइल्स को टाइटल देने के बहाने उन्हें धोखे से लो ब्लो देते हुए हील टर्न ले लिया था।
- WrestleMania 6 में हुए टैग टीम टाइटल्स मैच में आंद्रे द जायंट और हाकू को हार मिली थी। यह चीज़ आंद्रे द जायंट के मैनेजर बॉबी हीनन को पसंद नहीं आई थी और उन्होंने आंद्रे को थप्पड़ जड़ दिया था। जल्द ही, आंद्रे ने बॉबी हीनन पर हमला करते हुए उन्हें सबक सिखाया था।
- WrestleMania 18 में द रॉक ने हल्क होगन को हराया था। इस मैच के बाद NWO मेंबर्स स्कॉट हॉल और केविन नैश ने अपने ही साथी हल्क होगन पर हमला कर दिया था।
- WrestleMania 28 में द मिज़ ने 12 मैन टैग टीम मैच में जैक रायडर को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच के बाद इवा टोर्स ने जैक को लो ब्लो देते हुए उन्हें धोखा दे दिया था।
- WrestleMania 15 में ट्रिपल एच ने अपने साथी एक्स-पैक को धोखा देते हुए उन्हें पेडिग्री दे दिया था। इसके बाद ट्रिपल एच ने शेन मैकमैहन का हाथ एक्स-पैक पर रख दिया था और रेफरी ने पिन काउंट करते हुए शेन को मैच का विजेता घोषित कर दिया था।
- WrestleMania 20 में ट्रिश स्ट्रेटस ने क्रिस जैरिको को कई थप्पड़ जड़कर उन्हें धोखा दिया था। इसके बाद क्रिश्चियन ने क्रिस जैरिको को अपना मूव देकर उन्हें धराशाई कर दिया था और ट्रिश जल्द ही क्रिश्चियन के साथ वहां से चली गई थीं।
- WrestleMania 14 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने शॉन माइकल्स को स्टनर देकर कवर किया था। इसके बाद माइक टायसन ने तेजी से पिन करते हुए स्टोन कोल्ड को मैच का विजेता घोषित कर दिया था। यही नहीं, माइक ने जल्द ही शॉन माइकल्स को पंच जड़कर धराशाई कर दिया था।
- एलेक्सा ब्लिस ने WrestleMania 37 में द फीन्ड को धोखा देकर उनका ध्यान भटकाया था और रैंडी ऑर्टन इसका फायदा उठाकर द फीन्ड को हराने में कामयाब रहे थे।
- द मिज़ ने WrestleMania 38 में टैग टीम मैच में जीत के बाद अपने पार्टनर लोगन पॉल पर धोखे से हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था।
- विंस मैकमैहन ने WrestleMania 17 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को द रॉक को हराने में मदद की थी। इस मैच के बाद स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने विंस मैकमैहन के साथ आते हुए सभी को हैरान कर दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।