द अंडरटेकर का नाम प्रो रैसलिंग की दुनिया में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। टेकर और रैसलमेनिया एक दूसरे के पर्याय हैं। टेकर के बिना रैसलमेनिया अधूरी ही लगती है। करीब ढाई दशकों से अंडरटेकर रैसलमेनिया में नजर आते जा रहे हैं। पिछले साल उन्होंने रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ा और उसके बाद रिंग गीयर छोड़कर चले गए। टेकर ने अब तक रैसलमेनिया 25 रैसलमेनिया मैचों में शिरकत की है। उनकी जीत का रिकॉर्ड 23-2 का है। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के हाथों ही उन्हें सिर्फ रैसलमेनिया में हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने काफी सारे रैसलरों के साथ रैसलमेनिया मैच लड़े हैं। जिनमें बतिस्ता, ट्रिपल एच, रोमन रेंस, शॉन माइकल्स जैसे रैसलरों के नाम शामिल हैं। आइए वीडियो के जरिए द टेकर के करियर के सबसे अच्छे मेनिया मैचों पर नजर डालते हैं: