WrestleMania, नाईट 2:
- नाया जैक्स और शायना बैजलर vs टैग टीम टर्मोइल के विजेता (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
WrestleMania की पहली नाईट में एक विमेंस टैग टीम टर्मोइल मैच का आयोजन किया जाने वाला है। इस मैच में रायट स्क्वाड, नटालिया और टमीना, लाना और नेओमी, मैंडी रोज़ और डैना ब्रुक की जोड़ी दिखाई देने वाली हैं। इस मुकाबले के विजेता को नाईट 2 में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच मिलेगा।
इस मैच के लिए ज्यादा फैंस उत्साहित नहीं है। ऐसे में WWE सबको चौंका सकता है। दरअसल, बिली के और कार्मेला के मैच में जुड़ने के चांस ज्यादा है। ऐसे में वो टैग टीम टर्मोइल मैच में जीत दर्ज करते हुए टाइटल मैच में जगह बना सकती हैं। इस दौरान कार्मेला के पूर्व साथी रेजिनाल्ड नाया जैक्स को धोखा दे सकते हैं। साथ ही अपनी पूर्व साथी को टाइटल जीताने में मदद करा सकते हैं।
संभावित विजेता: कार्मेला और बिली के को जीत मिलें
Edited by Ujjaval Palanpure