- बिग ई vs अपोलो क्रूज (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नाइजीरियन ड्रम फाइट)
बिग ई अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अपोलो क्रूज के खिलाफ एक खास मैच में डिफेंड करने वाले हैं। दरअसल, ये एक नाइजीरियन ड्रम फाइट होने वाली हैं। इस दौरान अपोलो क्रूज को जरूर ही फायदा मिलेगा। इस मैच में खिलाड़ी हर तरह के हथियारों का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही यहां नो काउंटआउट रहने वाला है।
WWE फैंस की उम्मीदों से बढ़कर मैच को खास बना सकता है। इस मैच हर कोई चाहेगा कि टॉप बेबीफेस बिग ई को जीत मिले। इसके बावजूद अपोलो क्रूज की जीत के चांस सबसे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। मैच में उन्हें फायदा रहेगा। साथ ही वो काफी बार बिग ई के खिलाफ कोशिश कर चुके हैं। अब जाकर वो चैंपियन जरूर बन सकते हैं।
संभावित विजेता: अपोलो क्रूज नए आईसी चैंपियन बनें
Edited by Ujjaval Palanpure