- रिडल vs शेमस (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप)
रिडल और शेमस के बीच WrestleMania नाईट 2 में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। रिडल ने अबतक बतौर यूनिवर्सल चैंपियन काफी अच्छा काम किया है। दूसरी ओर शेमस के पास काफी अच्छा मोमेंटम है क्योंकि वो ड्रू मैकइंटायर के साथ दुश्मनी करके आए हैं।
रिडल और शेमस के बीच मैच किसी एक विजेता को चुन पाना थोड़ा मुश्किल है। इसके बावजूद लग रहा है कि शेमस को जीत मिल सकती हैं। रिडल को चैंपियन बने थोड़ा समय हो गया है। साथ ही शेमस ने पिछले कुछ महीनों में काफी ज्यादा प्रभावित किया है। ऐसे में उन्हने इस चीज़ का इनाम जरूर ही मिलना चाहिए।
संभावित विजेता: शेमस नए चैंपियन बन जाएं
Edited by Ujjaval Palanpure