- असुका vs रिया रिप्ली (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)
असुका और रिया रिप्ली के बीच WrestleMania में बड़ा मैच देखने को मिलने वाला है। हर कोई उन दोनों के मैच के लिए उत्साहित है। रिया रिप्ली के पास WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करने का मौका है। असुका के पास काफी समय से Raw विमेंस चैंपियनशिप मौजूद है।
इससे पता चलता है कि रिया रिप्ली की जीत के चांस ज्यादा है। दोनों की स्टोरीलाइन को बिल्ड करने के लिए WWE के पास ज्यादा समय नहीं था। इसके बावजूद भी उन्होंने जबरदस्त काम किया है। खैर, असुका की एक लंबी चैंपियनशिप का अंत WrestleMania 37 में रिप्ली के हाथ से देखने को मिल सकता है।
संभावित विजेता: रिया रिप्ली नई चैंपियन बन सकती हैं
Edited by Ujjaval Palanpure