WWE WrestleMania 38 Day 1 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। यह कहना गलत नहीं होगा कि रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) Day 1 उम्मीद से बेहतर साबित हुआ और इस इवेंट के दौरान कुछ ऐसी चीज़ें देखने को मिली जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी। WrestleMania 38 के पहले दिन की सफलता के बाद अगले दिन होने वाले शो के लिए उत्सुकता काफी बढ़ गई है।देखा जाए तो WrestleMania 38 Day 2 में कई बड़े मैच होने जा रहे हैं इसलिए यह देखना रोचक होगा कि इस शो का दूसरा दिन पहले दिन के शो से बेहतर साबित हो पाता है या नहीं। WrestleMania 38 Day 1 के दौरान कई सुपरस्टार्स से काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी और कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो WrestleMania 38 Day 1 में फ्लॉप साबित हुए और 2 जिन्होंने प्रभावित किया।1- WWE WrestleMania 38 Day 1 में हैप्पी कॉर्बिन फ्लॉप साबित हुएWWE@WWEAIR MCINTYRE!!!@DMcIntyreWWE #WrestleMania6:12 AM · Apr 3, 20221409415AIR MCINTYRE!!!@DMcIntyreWWE #WrestleMania https://t.co/HouXEPf4pUWWE WrestleMania 38 Day 1 में हैप्पी कॉर्बिन ने ड्रू मैकइंटायर का सामना किया। इस मैच में हैप्पी कॉर्बिन, ड्रू मैकइंटायर को ज्यादा टक्कर नहीं दे पाए थे। अंत में, ड्रू मैकइंटायर ने हैप्पी कॉर्बिन को क्लेमोर किक देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया था। इस हार के साथ ही हैप्पी कॉर्बिन की अनडिफिटेड स्ट्रीक टूट गई थी।यही नहीं, इस मैच के दौरान ड्रू मैकइंटायर, हैप्पी कॉर्बिन के एंड ऑफ डेज मूव पर किकआउट करने वाले पहले सुपरस्टार बने थे। यही कारण है कि देखा जाए तो WrestleMania 38 हैप्पी कॉर्बिन के लिए सही साबित नहीं हुआ और यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में उन्हें किस तरह की बुकिंग मिलने वाली है।1- WWE WrestleMania 38 Day 1 में कोडी रोड्स ने अपने परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित कियाWWE@WWEWRESTLE FREAKIN' MANIA!@WWERollins @CodyRhodes #WrestleMania7:44 AM · Apr 3, 20223072552WRESTLE FREAKIN' MANIA!@WWERollins @CodyRhodes #WrestleMania https://t.co/lifRqLyhgdWWE WrestleMania 38 Day 1 में कोडी रोड्स ने सैथ रॉलिंस के मिस्ट्री प्रतिद्वंदी के रूप में चौंकाने वाली वापसी की। इस शो के जरिए कोडी रोड्स की 6 साल बाद WWE में वापसी हुई है और वापसी के बाद उन्होंने अपने पहले ही मैच में काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। बता दें, WrestleMania Day 1 में हुआ कोडी रोड्स vs सैथ रॉलिंस का मैच काफी जबरदस्त साबित हुआ।इस मैच में कोडी रोड्स को सैथ रॉलिंस से काफी टक्कर मिल रही थी। हालांकि, इसके बावजूद भी कोडी ने हार नहीं मानी और अंत में, कोडी ने सैथ को क्रॉस रोड्स देते हुए मैच जीत लिया था। इस जीत के जरिए कोडी रोड्स की WWE में काफी शानदार वापसी हुई है और वो काफी सुर्खियों में आ चुके हैं।2- WWE WrestleMania 38 Day 1 में रोंडा राउजी फ्लॉप साबित हुईंWWE@WWE.@MsCharlotteWWE is in the danger zone right now at #WrestleMania!#RondaRousey8:36 AM · Apr 3, 20221286287.@MsCharlotteWWE is in the danger zone right now at #WrestleMania!#RondaRousey https://t.co/ZkkJS5OoTQजब रोंडा राउजी ने WWE में वापसी के बाद Royal Rumble 2022 जीतते हुए शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज किया था तो ऐसा लगा था कि रोंडा WrestleMania में नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनेंगी। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला बल्कि शार्लेट, रोंडा को हराते हुए अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रही थीं।रोंडा राउजी ने जरूर मैच के दौरान शार्लेट को टैपआउट करा दिया था लेकिन उस वक्त रेफरी मौजूद नहीं थे। देखा जाए तो यह रोंडा राउजी की WrestleMania में लगातार दूसरी हार है और इस बड़ी हार की वजह से उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है। ऐसा लग रहा है कि रोंडा राउजी को WrestleMania BackLash में एक बार फिर शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिल सकता है।2- WWE WrestleMania 38 Day 1 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने प्रभावित किया View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 38 Day 1 के मेन इवेंट में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने रिटायमेंट से वापसी करते हुए केविन ओवेंस के खिलाफ मैच लड़ा था। बता दें, यह 19 सालों में पहला ऐसा मौका था जब स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, इतने सालों बाद मैच लड़ने के बावजूद भी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं आई थी और उन्होंने केविन ओवेंस के साथ मिलकर धमाकेदार मैच दिया।इस मैच के दौरान स्टोन कोल्ड ने केविन ओवेंस पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया था। इसके बाद स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, केविन ओवेंस को स्टनर देने के बाद पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का रिंग में वापसी करना WrestleMania के सबसे यादगार पलों में शुमार हो चुका है।