रैसलमेनिया का 26 वां संस्करण WWE ने प्रोड्यूस किया था और इसका आयोजन किया था स्लिम जिम ने। ये शो 28 मार्च 2010 को एरिज़ोना, ग्लेनडेल के फीनिक्स उपनगर के यूनिवर्सिटी को फीनिक्स स्टेडियम आयोजित किया गया था।
इस इवेंट में बैटल रॉयल, ट्रिपल थ्रेट, मनी इन द बैंक लैडर मैच, नो होल्ड बार्ड मैच और नो DQ मैच शामिल थे। सभी मैच दर्शकों के पसंद के थे और सभी ने इनका आनंद उठाया।
अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स का मेन इवेंट कमाल का था, क्योंकि यहाँ पर अंडरटेकर की स्ट्रीक और माइकल्स का करियर दांव पर लगी थी। एक इवेंट एक हिट इवेंट साबित हुआ।
ये रहे रैसलमेनिया 26 के कुछ बेहतरीन मैच:#1 ट्रिपल एच बनाम शेमस
एक गैर खिताबी मैच में शेमस और ट्रिपल एच का रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर मुकाबला हुआ।
पूरे मैच के दौरान शेमस ने अपना एटिट्यूड दिखाया और ये दावा किया कि वे कंपनी के भविष्य हैं। सेल्टिक वॉरियर ने ट्रिपल एच को ब्रॉग किक से मारा और फिर उन्हें पॉवरबॉम्ब देने लगे।
लेकिन फिर सेरिब्रल असैसिन ने उन्हें काउंटर करते हुए पेडिग्री देकर मैच जीत लिया। यहाँ पर शेमस को समझ आया कि कोई एक रात में स्टार नहीं बनता।
विजेता: ट्रिपल एच