WWE WrestleMania 26: एक महान रैसलिंग करियर का अंत

4-1459272544-800

रैसलमेनिया का 26 वां संस्करण WWE ने प्रोड्यूस किया था और इसका आयोजन किया था स्लिम जिम ने। ये शो 28 मार्च 2010 को एरिज़ोना, ग्लेनडेल के फीनिक्स उपनगर के यूनिवर्सिटी को फीनिक्स स्टेडियम आयोजित किया गया था। इस इवेंट में बैटल रॉयल, ट्रिपल थ्रेट, मनी इन द बैंक लैडर मैच, नो होल्ड बार्ड मैच और नो DQ मैच शामिल थे। सभी मैच दर्शकों के पसंद के थे और सभी ने इनका आनंद उठाया। अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स का मेन इवेंट कमाल का था, क्योंकि यहाँ पर अंडरटेकर की स्ट्रीक और माइकल्स का करियर दांव पर लगी थी। एक इवेंट एक हिट इवेंट साबित हुआ। ये रहे रैसलमेनिया 26 के कुछ बेहतरीन मैच: #1 ट्रिपल एच बनाम शेमस एक गैर खिताबी मैच में शेमस और ट्रिपल एच का रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर मुकाबला हुआ। पूरे मैच के दौरान शेमस ने अपना एटिट्यूड दिखाया और ये दावा किया कि वे कंपनी के भविष्य हैं। सेल्टिक वॉरियर ने ट्रिपल एच को ब्रॉग किक से मारा और फिर उन्हें पॉवरबॉम्ब देने लगे। लेकिन फिर सेरिब्रल असैसिन ने उन्हें काउंटर करते हुए पेडिग्री देकर मैच जीत लिया। यहाँ पर शेमस को समझ आया कि कोई एक रात में स्टार नहीं बनता। विजेता: ट्रिपल एच #2 रे मिस्टीरियो बनाम सीएम पंक 5-1459272638-800 इस मैच में सीएम पंक के साथ ल्यूक गैलोज़ और सेरेना आए थे और दोनों का प्रभाव दिखा मैच पर। दोनों ने मैच के शुरू होते ही इसमें दखल देने की पूरी कोशिश की, लेकिन रेफरी ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया। दोनों सुपरस्टार्स ने रिंग में अच्छा प्रदर्शन किया और कोई भी दूसरे के ऊपर हावी होने में असफल रहा। फिर गैलोज़ और सेरेना ने रेफरी का ध्यान विचलित किया जिससे पंक ने रे को GST पोजीशन में पकड़ लिया। रे ने इससे बचते हुए इसे 619 में बदला और फिर पंक को स्प्लैश देते हुए मैच जीत लिया। विजेता: रे मिस्टेरियो #3 ब्रेट हार्ट बनाम विंस मैकमैहन 3-1459272679-800 मॉन्ट्रियल स्क्र्यूजॉब सेगमेंट की ओर इशारा करते हुए विंस मैकमैहन ने ब्रेट हार्ट को चेतावनी दी कि वे उन्हें रैसलमेनिया में स्क्रू कर देंगे। मैकमैहन ने ये भी दावा किया कि उन्होंने हार्ट के परिवार को पैसे दिए हैं और वे सब उनपर टर्न करेंगे। हार्ट ने विंस को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें सब मालूम है और उन्हें उम्मीद है कि उनका परिवार उनके साथ होगी। हार्ट के परिवार ने विंस के खिलाफ हार्ट की मदद की और फिर हार्ट ने विंस को शार्पशूटर में पकड़ लिया जिसपर मैकमैहन ने टैप आउट कर दिया। विंस के ऊपर हार्ट की जीत मॉन्ट्रियल स्क्र्यूजॉब सेगमेंट का बदला था। विजेता: ब्रेट हार्ट #4 बतिस्ता बनाम जॉन सीना 1-1459272726-800 रैसलमेनिया 26 में जॉन सीना और बतिस्ता की दुश्मनी देखने लायक थी। दोनों का मुकबला WWE चैंपियनशिप मैच के लिए हुआ। ट्रैडिशनल सिंगल्स मैच में बतिस्ता जॉन सीना के खिलाफ ख़िताब डिफेंड कर रहे थे। बारी बारी से दोनों मैच पर पकड़ बनाते रहे। सीना ने बतिस्ता को पांच नकल शफल और AA दिए, तो वहीँ बतिस्ता ने सीना को बतिस्ता बॉम्ब दिया। लेकिन अपनी सबसे अच्छी मूव का इस्तेमाल करने के बावजूद भी कोई भी स्टार तीन काउंट हासिल करने में असफल रहा। फिर सीना ने बतिस्ता को STF में पकड़ लिया और चैंपियन को टैप आउट करना पड़ा। इस जीत के साथ सीना 8 बार ख़िताब जीतनेवाले रैसलर बन गए। विजेता: जॉन सीना #5 द अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स 2-1459272754-800 उस रात का आखिरी मैच एक लम्बा चला मैच था। अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स के इस मैच को स्ट्रीक बनाम करियर मैच के रूप में दिखाया गया। दोनों रैसलर्स ने एक दूसरे पर अपने सभी दांव पेंच इस्तेमाल किये लेकिन किसी को भी पिन नहीं मिल पाया। अंडरटेकर ने फ्लोर पर माइकल्स को पाइलड्राईवर दिया लेकिन माइकल्स ने इसे किक आउट कर दिया। इसी दौरान अंडरटेकर ने अपना पैर ज़ख़्मी कर लिया और माइकल्स ने इसका फायदा उठाते हुए फीनम के पैर पर कई सबमिशन मूव्स आजमाए। शॉन माइकल्स ने तीन स्वीट चीन म्यूजिक, सबमिशन होल्ड जैसे एंकल लॉक, फिगर 4 और क्रॉसफेस का इस्तेमाल किया, लेकिन इन सब के बावजूद वे फिनोम को नहीं हरा पा रहे थे। वहीं टेकर ने माइकल्स पर कई चोकस्लैम, पाइलड्राईवर और लास्ट राइड का इस्तेमाल किया, लेकिन फिर भी मिस्टर रैसलमेनिया को हरा नहीं पा रहे थे। मैच के आखरी मिनटों में माइकल्स अंडरटेकर को भड़काते हुए उनके गला काटने वाली एक्शन की नकल करने लगे। ग़ुस्सैल डेडमैन ने माइकल्स पर जंपिंग टॉम्बस्टोन का इस्तेमाल किया और उन्हें हरा कर उनका करियर खत्म कर दिया। इस रैसलमेनिया ने टेकर का स्कोर हुआ 18-0। विजेता: द अंडरटेकर लेखक: श्रीधर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications