इस मैच में सीएम पंक के साथ ल्यूक गैलोज़ और सेरेना आए थे और दोनों का प्रभाव दिखा मैच पर। दोनों ने मैच के शुरू होते ही इसमें दखल देने की पूरी कोशिश की, लेकिन रेफरी ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया। दोनों सुपरस्टार्स ने रिंग में अच्छा प्रदर्शन किया और कोई भी दूसरे के ऊपर हावी होने में असफल रहा। फिर गैलोज़ और सेरेना ने रेफरी का ध्यान विचलित किया जिससे पंक ने रे को GST पोजीशन में पकड़ लिया। रे ने इससे बचते हुए इसे 619 में बदला और फिर पंक को स्प्लैश देते हुए मैच जीत लिया। विजेता: रे मिस्टेरियो
Edited by Staff Editor