रैसलमेनिया 26 में जॉन सीना और बतिस्ता की दुश्मनी देखने लायक थी। दोनों का मुकबला WWE चैंपियनशिप मैच के लिए हुआ। ट्रैडिशनल सिंगल्स मैच में बतिस्ता जॉन सीना के खिलाफ ख़िताब डिफेंड कर रहे थे। बारी बारी से दोनों मैच पर पकड़ बनाते रहे। सीना ने बतिस्ता को पांच नकल शफल और AA दिए, तो वहीँ बतिस्ता ने सीना को बतिस्ता बॉम्ब दिया। लेकिन अपनी सबसे अच्छी मूव का इस्तेमाल करने के बावजूद भी कोई भी स्टार तीन काउंट हासिल करने में असफल रहा। फिर सीना ने बतिस्ता को STF में पकड़ लिया और चैंपियन को टैप आउट करना पड़ा। इस जीत के साथ सीना 8 बार ख़िताब जीतनेवाले रैसलर बन गए। विजेता: जॉन सीना
Edited by Staff Editor