उस रात का आखिरी मैच एक लम्बा चला मैच था। अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स के इस मैच को स्ट्रीक बनाम करियर मैच के रूप में दिखाया गया। दोनों रैसलर्स ने एक दूसरे पर अपने सभी दांव पेंच इस्तेमाल किये लेकिन किसी को भी पिन नहीं मिल पाया। अंडरटेकर ने फ्लोर पर माइकल्स को पाइलड्राईवर दिया लेकिन माइकल्स ने इसे किक आउट कर दिया। इसी दौरान अंडरटेकर ने अपना पैर ज़ख़्मी कर लिया और माइकल्स ने इसका फायदा उठाते हुए फीनम के पैर पर कई सबमिशन मूव्स आजमाए। शॉन माइकल्स ने तीन स्वीट चीन म्यूजिक, सबमिशन होल्ड जैसे एंकल लॉक, फिगर 4 और क्रॉसफेस का इस्तेमाल किया, लेकिन इन सब के बावजूद वे फिनोम को नहीं हरा पा रहे थे। वहीं टेकर ने माइकल्स पर कई चोकस्लैम, पाइलड्राईवर और लास्ट राइड का इस्तेमाल किया, लेकिन फिर भी मिस्टर रैसलमेनिया को हरा नहीं पा रहे थे। मैच के आखरी मिनटों में माइकल्स अंडरटेकर को भड़काते हुए उनके गला काटने वाली एक्शन की नकल करने लगे। ग़ुस्सैल डेडमैन ने माइकल्स पर जंपिंग टॉम्बस्टोन का इस्तेमाल किया और उन्हें हरा कर उनका करियर खत्म कर दिया। इस रैसलमेनिया ने टेकर का स्कोर हुआ 18-0। विजेता: द अंडरटेकर लेखक: श्रीधर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी