रैसलमेनिया 33 में अब एक सिर्फ 2 हफ्ते बाकी है WWE ने इतने बड़े स्टेज के लिए अपनी तैयारी और तेज कर दी है। WWE ने हाल में इस बात का ऐलान किया कि कर्ट एंगल को हॉल ऑफ में जॉन सीना शामिल करेंगे। स्पोर्ट्सकीड़ा की टीम के तौर पर हम बात कर रहे है अबतक हुए रैसलमेनिया की और हम बात कर चुके है रैसलमेनिया 32, 31, 30, 29 और 28 की।
आज हम बात करेंगे रैसलमेनिया 27 की। रैसलमेनिया 28 के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए सीना और द मिज के बीच मैच हुआ, इस मैच की खास बात यह रही की, मैच में द रॉक ने दखल देकर सीना को हराने में मिज की मदद की।
Ad
Ad
Ad
Ad
# जॉन सीना Vs द मिज (WWE चैंपियनशिप)
द मिज को एसटीएफ़ देते हुए जॉन सीनाद रॉक के दखल देने के कारण द मिज ने जॉन सीना को हराया
# माइकल कोल Vs जैरी लॉलर (स्पेशल गेस्ट रेफरी स्टीव ऑस्टिन)
माइकल कोल इस मैच को डिसक्वालिकेशन से जीते
# अंडरटेकर Vs ट्रिपल एच ( नो होल्ड्स बैरेड)
अंडरटेकर ने ट्रिपल एच को हराया
# रैंडी ऑर्टन Vs सीएम पंक
रे मिस्टीरियो Vs कोडी रोड्स
कोडी रोड्स ने रे मिस्टीरियो को हराया
# एल्बर्टो डैल रियो Vs ऐज़ (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप)
ऐज़ ने अपने टाइटल को रिटेन किया
# केन, बिग शो, कोफी किंगस्टन और सैन्टिनो मैरेला Vs वेड बैरेट, हीथ स्लेटर, जस्टिन गेब्रियल और जैकसन
बिग शो, केन, कोफी किंगस्टन और सैन्टिनो मैरेला ने मैच को अपने नाम किया
# यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप के लिए बैटल रॉयल
द ग्रेट खली नए यूएस चैम्पियन बने
Edited by Staff Editor