WrestleMania में जब WWE दिग्गज की एक किस के कारण हुई थी शर्मनाक हार, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच सिर्फ 18 सेकंड में हुआ खत्म

Ujjaval
WWE WrestleMania 28 में खतरनाक मैच हुआ था
WWE WrestleMania 28 में खतरनाक मैच हुआ था

Sheamus vs Daniel Bryan: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 28) इवेंट धमाकेदार रहा था। हालांकि, इस शो की शुरुआत में फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज मिला। दरअसल, डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और शेमस (Sheamus) के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इस मैच में ब्रायन की एक बड़ी गलती के काऱी हार हुई थी। वो सिर्फ 18 सेकंड्स में अहम मैच हार गए थे।

@TheEnduringIcon Daniel Bryan vs. Sheamus match at WrestleMania 28. https://t.co/N8h78wvdXl

शेमस ने Royal Rumble 2012 मैच में बड़ी जीत दर्ज की थी और बाद में उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेनियल ब्रायन को विरोधी के रूप में चुना। दोनों के बीच अच्छी स्टोरीलाइन देखने को मिली। WrestleMania 28 की शुरुआत में डेनियल ब्रायन और शेमस के बीच मैच बुक किया गया। दोनों ही स्टार्स ने एंट्री की और रेफरी ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच को आधिकारिक तौर पर शुरू किया।

लड़ने से पहले डेनियल ब्रायन ने अपनी ऑन-स्क्रीन गर्लफ्रेंड एजे ली को किस किया और जैसे ही उनका शेमस की ओर ध्यान गया। आयरिश सुपरस्टार ने ब्रोग किक लगाई और पिन करके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। यह मैच सिर्फ 18 सेकंड्स तक चला और इसे WWE इतिहास के सबसे छोटे मैचों में गिना जाता है।

youtube-cover

यह ब्रायन के लिए काफी शर्मनाक हार थी क्योंकि वो एक किस के कारण अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को गंवा बैठे थे। इतने कम समय में डेनियल की हार होना कई फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज था। सभी के रिएक्शन से यह चीज़ साफ तौर पर नज़र आ रही थी। शो की शुरुआत में ही बड़ा उलटफेर किसी ने नहीं सोचा था। शेमस को इस जीत से बहुत फायदा मिला क्योंकि उन्हें Royal Rumble 2012 मैच जीतने के बाद WrestleMania 28 में द्वारा अच्छा मोमेंटम मिल गया।

WWE WrestleMania 28 के बाद भी Sheamus और Daniel Bryan की दुश्मनी जारी रही

WrestleMania 28 के बाद डेनियल ब्रायन ने शेमस से रीमैच की मांग की और दोनों के बीच Extreme Rules 2012 के लिए टाइटल मैच तय हो गया। दोनों ही रेसलर्स 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच में नज़र आए थे। इस मुकाबले में शेमस ने 2-1 की बढ़त के साथ बड़ी जीत हासिल करके अपने टाइटल को रिटेन रखा। यह मैच लगभग 23 मिनट लंबा था। खैर, इसी के साथ ब्रायन के साथ उनकी दुश्मनी का अंत हो गया और दोनों अलग राह पर चले गए। शेमस का टाइटल रन अच्छा था।

#81 Sheamus vs Daniel Bryan, Extreme Rules 2012This was such a great match, both Sheamus and Bryan put on such a great showing throughout the entire match https://t.co/C4xBhGUlbT

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment