WWE WrestleMania 28 हाइलाइट्स: John Cena को ड्रीम मैच में हार का करना पड़ा सामना, दिग्गज ने 18 सेकंड्स में फेमस Superstar को हराकर जीती थी चैंपियनशिप

Ujjaval
WWE WrestleMania 28 इवेंट शानदार रहा
WWE WrestleMania 28 इवेंट शानदार रहा

WrestleMania 28: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 28) को इतिहास के सबसे अच्छे शोज़ में गिना जाएगा। इस इवेंट का आयोजन 1 अप्रैल 2012 को देखने को मिला था। असल में यह शो सन लाइफ स्टेडियम, माएमी गार्डन, फ्लोरिडा में हुआ था। इस शो में कुल 9 मैच हुए थे। मेन इवेंट में जॉन सीना (John Cena) और द रॉक (The Rock) का ऐतिहासिक मेन इवेंट हुआ था। खैर, इस आर्टिकल में हम WrestleMania 28 इवेंट की हाइलाइट्स पर नज़र डालेंगे।

WWE WrestleMania 28 हाइलाइट्स

प्री-शो

प्रिमो और एपीको ने द उसोज़ और जस्टिन गेब्रियल-टायसन किड को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर अपने टैग टीम टाइटल्स को रिटेन रखा।

मुख्य शो

- शेमस और डेनियल ब्रायन के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। मैच शुरू होते ही ब्रायन ने एजे ली को किस किया और जैसे ही शेमस पर उनका ध्यान गया। आयरिश स्टार ने उनपर ब्रॉगकिक लगा दी और पिन करके नए चैंपियन बन गए। यह मैच सिर्फ 18 सेकंड्स तक चला।

youtube-cover

- केन और रैंडी ऑर्टन के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में केन ने सेकंड रोप से ऑर्टन को चोकस्लैम दिया और पिन करके जीत हासिल की।

youtube-cover

- कोडी रोड्स की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बिग शो के खिलाफ दांव पर लगी हुई थी। इस मुकाबले में बिग शो ने रोड्स को अपने नॉकआउट पंच द्वारा धराशाई किया और पिन करके चैंपियनशिप जीती।

- कैली कैली और मरिया मेनोनोस ने एक टैग टीम मैच में बेथ फीनिक्स और ईव टोरेस को हरा दिया था।

- द अंडरटेकर और ट्रिपल एच के बीच Hell in a Cell मैच हुआ और इस मैच में शॉन माइकल्स स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। माइकल्स ने अपने दोस्त ट्रिपल एच की मदद की लेकिन फिर भी द गेम अंडरटेकर को हरा नहीं पाए। अंत में अंडरटेकर ने टोम्बस्टोन पाइलड्राइवर लगाकर पिनफॉल द्वारा जीत हासिल की। मैच के बाद माइकल्स और अंडरटेकर, ट्रिपल एच को उठाकर स्टेज एरिया पर लाए और ऐतिहासिक दुश्मनी खत्म की।

youtube-cover

- टीम जॉनी (डेविड ओटूंगा, डॉल्फ ज़िगलर, ड्रू मैकइंटायर, जैक स्वैगर, मार्क हेनरी और द मिज़) ने एक टैग टीम मैच में टीम टेडी (बुकर टी, कोफी किंग्सटन, ज़ैक रायडर, द ग्रेट खली, आर-ट्रुथ और सैंटीनो मारेला) को हरा दिया। द मिज़ ने रायडर पर अपना फिनिशर लगाकर पिन करते हुए टीम को जीत दिलाई थी। इसी के साथ जॉन लॉरिनाइटस Raw और SmackDown दोनों ब्रांड के जनरल मैनेजर बन गए थे।

youtube-cover

- सीएम पंक और क्रिस जैरिको के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। यह धमाकेदार मुकाबला 25 मिनट्स और 23 सेकंड्स तक चला और अंत में पंक ने क्रिस को अपना सबमिशन एनाकोंडा वाईस में फंसाया और इसपर उन्होंने टैपआउट किया। पंक चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल रहे।

- द रॉक और जॉन सीना के बीच ड्रीम मैच मेन इवेंट में बुक किया गया। इस ऐतिहासिक मैच में दोनों दिग्गजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अंत में रॉक ने अपना फिनिशर रॉक बॉटम लगाया। साथ ही पिन करके जीत हासिल की।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications